ध्वजारोहण… राम मंदिर परिसर में बैठ सकेंगे 7000 लोग, श्रमिकों और इंजीनियरों से भी मिल सकते हैं पीएम मोदी
राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद मंदिर निर्माण में लगे श्रमिकों और इंजीनियरों के साथ-साथ पदाधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा वह परिसर में ही स्थापित अन्य देवी देवताओं के मंदिरों में दर्शन पूजन करने के लिए जा सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या धाम पहुंचेंगे. सबसे पहले वह हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. फिर राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में तकरीबन 7 हजार के लोगों को इनविटेशन भेजा गया है. परिसर में कुल 8 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान फूल माला और बिजली के विभिन्न प्रकार के लाइट से राम जन्मभूमि मंदिर को सजाया और संवारा जाएगा. इसके अलावा परिसर में बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगी.
पताका लहराने के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण में लगे श्रमिकों और इंजीनियरों के साथ-साथ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ 7 से अधिक स्थानों पर भोजन और प्रसाद की व्यवस्था रहेगी. इस दौरान जो भी आयोध्या पहुंचे उन्हें खाने पीने के कोई असुविधा ना हो इसके लिए भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट युद्धस्तर पर लगा हुआ है.
राम मंदिर परिसर के अन्य मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं पीएम मोदी
रामलला के दर्शन पूजन और ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिसर में ही स्थापित अन्य देवी देवताओं के मंदिरों में दर्शन पूजन करने के लिए जा सकते हैं. राम मंदिर में दर्शन पूजन की व्यवस्था को संभाले वाले गोपाल राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला का दर्शन पूजन करने के बाद राम दरबार और लक्ष्मण जी के शेष अवतार मंदिर में भी दर्शन पूजन कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी कि सप्त मंदिर परकोटा के साथ-साथ रामायण के 3D म्यूरल्स भी देख सकते हैं. फिर उसके बाद श्रमिकों और निर्माण एजेंसियों के श्रमिकों कार्मिकों मिल सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि जिस प्रधानमंत्री जिस ध्वज को फहराने वाले हैं उसका अलग-अलग हिस्सों निर्माण अहमदाबाद के साथ देश के कई अन्य राज्यों में भी हो रहा है.
7000 लोगों की बैठने की की जाएगी व्यवस्था
गोपाल राय ने बताया कि कुल मिलाकर 7000 लोगों के बैठने की हमने व्यवस्था की है. कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न समाज के लोगों को भी बुलाया गया है. हम 16 नवंबर तक तकरीबन सभी काम पूरा कर लेंगे, जो छोटी-मोटी चीजें बचेंगी वह अगले 7-8 दिनों में हो जाएंगी.
ध्वजारोहण कार्यक्रम से एक दिन पहले ही पहुंच जाएं मेहमान
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित सभी मेहमानों से निवेदन किया है कि वो 24 नवम्बर को ही अयोध्या धाम पहुंच जाएं. दरअसल, 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेगे. ऐसे में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने वाले राम भक्तों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े इस लिए ट्रस्ट उनसे 24 नवम्बर को ही अयोध्या पहुंचने का निवेदन किया है.
