पहले पत्नी के बॉयफ्रेंड का मर्डर, फिर साले संग थाने पहुंचकर किया सरेंडर; हाथ उठाकर बोला- मैंने उसे मार डाला
उत्तर प्रदेश के देवबंद में पत्नी के प्रेमी की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. यह वारदात महिला के पति और भाई ने मिलकर अंजाम दिया था. इसके बाद दोनों ने खुद थाने में सरेंडर कर दिया. आरोपी ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध के कारण गुस्से में उसने यह कदम उठाया था.
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा हो गया है. इस वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों ने मंगलवार को खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया और हाथ उठाकर कबूल किया कि उन लोगों ने ही हत्या की है. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने बताया कि वह युवक के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी होने पर उन लोगों ने उसे मारकर किस्सा ही खत्म कर दिया.
पुलिस के मुताबिक मामले की जांच में पता चला है कि यह एक प्रेम प्रसंग का मामला है, जिसकी वजह से तीन ज़िंदगियां तबाह हो गईं. पुलिस के मुताबिक देवबंद थाना क्षेत्र के राजूपुर-दुधली मार्ग पर नाले में 21 अक्टूबर को एक 22 वर्षीय युवक का शव मिला था. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में सिंधवली गांव के रहने वाले अभिषेक पुत्र नरेश के रूप में कराई थी.
ब्लाइंड मर्डर केस में दर्ज था मामला
पुलिस के मुताबिक प्रथम द्ष्टया यह मामला डूबने से हुई मौत का लगा. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद पुलिस इसे हत्या के एंगल से जांच करने लगी. पुलिस की जांच में भी मिला कि मृतक अभिषेक का आरोपी पिंकेश उर्फ काला की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इस एंगल पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पिंकेश की घेराबंदी की. इस दौरान खुद को घिरते देखकर आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है.
रंगे हाथ देखा तो खौल उठा खून
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अभिषेक को उसने अपनी पत्नी के साथ देखा तो उसका खून खौल उठा. गुस्से और बदले की आग में उसने अपने साले सत्यम पुत्र आजाद निवासी शेरनगर (नई मंडी, मुजफ्फरनगर) के साथ मिलकर उसने पहले तो अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई, लेकिन दो छोटे बच्चों के भविष्य की सोचकर उसने प्रोग्राम बदल दिया और अभिषेक की हत्या कर दी. बताया कि पहले उन लोगों ने अभिषेक को शराब और भांग का नशा कराया और बेसुध होने के बाद उसे बाइक पर राजूपुर-दुधली के पास ले जाकर नाले में डुबो दिया.