
Saharanpur: ‘स्पाइडर मैन’ को पुलिस ने सिखाया सबक, फिर जोड़ने लगा हाथ
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. तुषार कुमार नाम का यह लड़का स्पाइडर मैन का मुखौटा लगाकर सोशल मीडिया रील्स बनाने के लिए बीच बाजार स्टंट करता था. मीना बाजार में भीड़-भाड़ वाले इलाके में बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए वह दीवारों-खंभों पर चढ़ता, जिससे महिलाएं और बच्चे डर जाते. वायरल होने की चाह में तुषार की ये हरकतें सार्वजनिक अव्यवस्था फैला रही थीं.