जयंत चौधरी की RLD को बड़ा झटका, ASP में शामिल हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राव केसर

सहारनपुर की राजनीति में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पूर्व जिलाध्यक्ष राव केसर ने अपने कई साथियों के साथ रालोद को अलविदा कह दिया है. अब उन्होंने सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ज्वॉइन कर ली है. इस ज्वॉइनिंग को जयंत चौधरी और रालोद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उनके साथ उनके समर्थक भी शामिल हुए. नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रालोद छोड़कर आसपा में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया.