IND-PAK मैच में खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने से सपा सांसद नाराज, बोले- भाईचारा होना चाहिए
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देश में कड़ा विरोध दर्ज किया गया. हालांकि, मैच अपने समय से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया और भारत ने शानदार जीत दर्ज की. अब इसपर समाजवादी पार्टी के सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने प्रतिक्रिया दी और खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर खेद जताया.

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से समाजवादी पार्टी सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने सोमवार को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मैच से पहले टॉस के दौरान और केल खत्म होने पर खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर खेद जताया. उनका कहना है कि खेल में कोई विरोधाभास नहीं होना चाहिए.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देश में कड़ा विरोध दर्ज किया गया. हालांकि, मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया और भारत ने शानदार जीत भी दर्ज की. सपा सांसद का कहना है कि खेल में भाईचारा होना चाहिए, वहां सबको हाथ मिलाना चाहिए था.
‘इससे अच्छा सरकार मैच ही ना कराती’
सांसद राम शिरोमणि वर्मा गोंडा में सपा जिला अध्यक्ष के आवास पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने भारत-पाक मैच पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जहां खेल का मामला है, वहां खिलाड़ी सब बराबर हैं. या तो खेल ना हो, अगर हो रहा है तो भाईचारा होना चाहिए. वहां सबको हाथ मिलाना चाहिए था, अगर नहीं तो सरकार मैच ही ना कराती.
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है खेल जगत में खिलाड़ियों के साथ हमेशा भाईचारा बना रहे. जैसे पुराने समय में खेल होता था वैसे आज भी होना चाहिए. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव के जीत का श्रेय पहलगाम पीड़ितों को देने पर सपा सांसद ने कहा की यह एक बड़ी घटना थी. सूर्यकुमार यादव ने जो किया वह अच्छी सोच है, हम लोग उनका स्वागत करते हैं.
खिलाड़ी पाकिस्तान के हो या दूसरे देश के…
सपा सांसद ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद सरकार के साथ हम लोग खड़े थे. जिस तरीके से दूसरे के आदेश पर युद्ध विराम किया, हम सबने विरोध किया. लेकिन खिलाड़ी चाहे पाकिस्तान के हो या दूसरे देश के, विरोधाभास नहीं होना चाहिए. मैच में हार जीत होती रहती है. भारतीय खिलाड़ी जिस तरीके से खेल जगत में अपना नाम रोशन कर रहे हैं, हम उसका स्वागत करते हैं .