रिश्वत खाकर मीट की दुकान के लिए दी थी झूठी रिपोर्ट, ऐसे हुआ खुलासा; फिर अपने ही थाने में हो गया अरेस्ट

सम्भल के हजरत नगर गढ़ी थाने में एक हेड कांस्टेबल को ही पुलिस गिरफ्तार करके ले गई. हेड कांस्टेबल शिवकुमार पर आरो है कि उन्होंने एक मीट कारोबारी को फर्जी NOC देने में मदद की. शिवकुमार पर फर्जी रिपोर्ट लगाने और 25,000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. पुलिस ने मीट कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.

हेड कॉन्सटेबल गिरफ्तार

संभल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां हजरत नगर गढ़ी थाने के एक हेड कांस्टेबल शिवकुमार और मीट का कारोबार करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है. मीट का कारोबारी यहां पर फर्जी एनओसी के बल पर मीट बेच रहा था. उसके इस काम में थाने का हेड कांस्टेबल शिवकुमार भी शामिल था. शिवकुमार पर आरोप है कि मीट के कारोबार को शुरू करने के लिए फर्जी रिपोर्ट लगाई, साथ ही इसके लिए 25 हजार रुपये भी लिए.

इस मामले में एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी ने हेड मोहर्रिर, बिचौलिया और मीट कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. फर्जी तरीके से एनओसी पर मोहर लगाने के मामले में थाने की पुलिस ने ही हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. मीट कारोबारी जीशान भी पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं इस मामले बिचौलिए शख्स की पुलिस तलाश कर रही है.

2 साल पहले हुई थी तैनाती

हजरतनगर गढ़ी थाने में हेड मोहर्रिर (मुंशी) शिवकुमार की तैनाती करीब दो साल पहले हुई थी. इन दो सालों के कामकाज के दौरान शिवकुमार सैकड़ों आरोपियों को जेल भेज दिया. अब फर्जी एनओसी देने के मामले थाने की पुलिस ने ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.