7 करोड़ की ठगी, संभल में 20 FIR; अब क्या करेंगे हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब?
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब तक अकेले संभल में ही ₹7 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में 20 से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. आरोप है कि उन्होंने सैलून फ्रेंचाइजी और हेयर स्टाइलिस्ट ट्रेनिंग के नाम पर लोगों से पैसे लिए, लेकिन न सेवा दी और न पैसे लौटाए. पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी की तैयारी में है.
उत्तर प्रदेश पुलिस देश के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की मुश्कें कसने वाली हैं. बुरी तरह कानूनी शिकंजे में फंसे जावेद हबीब में पर अब तक 7 करोड़ रुपये से भी अधिक की ठगी का मामला सामने आ चुका है. इस मामले में केवल उत्तर प्रदेश के संभल में ही 20 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इन मुकदमों में जावेद हबीब ही नहीं, उनके साथियों को भी नामजद किया गया है. संभल की रायसत्ती थाने की पुलिस ने इन मामलों में बड़ी कार्रवाई करने वाली है.
आरोप है कि जावेद हबीब ने संभल एवं आसपास के इलाकों में सैलून की फ्रेंचाइजी देने एवं नए लड़कों को हेयर स्टाइलिस्ट बनाने के नाम पर ठगी की है. जावेद हबीब ने इन लोगों से पैसे तो ले लिए, लेकिन लंबे समय तक ना तो फ्रेंचाइजी दी और ना ही उनके पैसे वापस किए. यही नहीं, जब लोगों ने पैसे मांगे तो उन्हें धमकियां भी दी गई. इसके बाद जीवनभर की जमा पूंजी लुटा चुके लोग धीरे धीरे पुलिस के पास पहुंचने लगे. अब तक पुलिस में करीब 150 से अधिक लोगों ने जावेद हबीब और उनकी टीम के खिलाफ 7 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है.
बड़ा होता जा रहा जांच का दायरा
संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई के मुताबिक जावेद हबीब के अलावा उनकी पत्नी, बेटा और सैफुल्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. अब तक 35 लोगों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. वहीं शिकायतों के आने का क्रम अभी जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस इन सभी मामलों की जांच एक साथ कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.
लोग बोले- भरोसे की ठगी
जावेद हबीब द्वारा ठगी के शिकार हुए पीड़ितों ने गंभीर आरोप लगाए. कहा कि जावेद हबीब और उनके लोगों ने जिंदगी बना देने का भरोसा दिया था, लेकिन जमा पूंजी लूट कर जिंदगी ही बर्बाद कर दी. उन्होंने जावेद हबीब को सहज ही लाखों रुपये दे दिए. उन्हें उम्मीद थी कि जावेद हबीब ब्रांड का सैलून या ट्रेनिंग सेंटर खोलकर अपना परिवार पालेंगे, लेकिन फ्रेंचाइजी तो मिली नहीं, जो जमा पूंजी थी, वो भी लुट गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जावेद हबीब और उनकी टीम ने केवल संभल ही नहीं, देश के अन्य जिलों में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.