बहू ने परोसा बासी चावल, नशे में धुत ससुर ने उठाया रायफल और चला दी गोली; मचा हड़कंप

कानपुर में नशे में धुत ससुर ने बासी चावल परोसने पर अपनी बहू को गोली मार दी. यह घटना गुजैनी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव की है. इस वारदात में गंभीर रूप से घायल बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि परिजनों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने से मना किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की लाइसेंसी राइफल जब्त करने की तैयारी में है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शराब के नशे में धुत एक अधेड़ व्यक्ति ने मामूली सी बात पर अपनी बहू को गोली मार दी. बहू की गलती इतनी भर थी कि उसने आरोपी को खाने में बासी चावल परोस दिया था. यह वारदात कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र में मर्दनपुर गांव की है. इस वारदात में गंभीर रूप से जख्मी बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि परिजनों ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है.

यह वारदात सोमवार देर रात की है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाला सिक्योरिटी गार्ड नंदलाल तिवारी अपने बड़े बेटे सोमदत्त और बहू आराधना के साथ रहता है. जबकि उसकी पत्नी छोटे बेटे के साथ पुखरायां में रहती है. सोमवार की रात वह शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा था. इस दौरान उसने बहू से खाना लाने को बोला. इसके बाद बहू आराधना ने उसके सामने थाली लगा दी. इसमें सुबह का बचा हुआ चावल भी रख दिया था. इसे देखकर नंदलाल का गुस्सा भड़क गया.

गाली गलौज के बाद दाग दी गोली

इसी बात को लेकर नंदलाल ने पहले बहू के साथ गाली गलौज की और फिर पास में रखी अपनी लाइसेंसी राइफल से आराधना पर गोली चला दी. गोली आराधना की दाहिनी जांघ और चेहरे पर लगी है. गोली लगते हुए चीखते हुए भागी और कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया. इधर गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया. इतने में पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है. हालांकि परिवार ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देने से मना कर दिया है.

राइफल जब्त करेगी पुलिस

पुलिस के मुताबिक पारिवारिक दबाव की वजह से पीड़िता ने कोई शिकायत नहीं दी. यही नहीं, पुलिस से भी आग्रह किया है कि आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई ना हो. ऐसे में पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसी क्रम में आरोपी की राइफल को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दूसरी ओर, इस घटना की चर्चा शहर में जोर शोर से होने लगी है. लोग पूछ रहे हैं कि इतनी सी बात पर कोई गोली चला देता है क्या.