तालाब की जमीन कब्जाकर बनाई मस्जिद, अब बुलडोजर के डर से खुद गिराने लगी कमेटी

संभल के असमोली में सरकारी तालाब पर कब्जा कर अवैध रूप से बनी एक मस्जिद को प्रशासन के बुलडोजर कार्रवाई के डर से मस्जिद कमेटी ने खुद तोड़ना शुरू कर दिया है. कमेटी ने जमीन समतल करने के लिए चार दिन की मोहलत मांगी है. जिला प्रशासन लगातार अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर रहा है, जिससे संभल में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है.

बुलडोजर के डर लोग खुद तोड़ने लगे मस्जिद Image Credit:

उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध तरीके से जमीन कब्जाकर मस्जिद और कब्रिस्तान बनाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. नया मामला जिले के असमोली रायपुर बुजुर्ग का सामने आया है. यहां भी तालाब कब्जाकर मस्जिद का निर्माण किया गया था. लेकिन सरकारी बुलडोजर के डर से मस्जिद कमेटी खुद अपने हाथों से इसे तोड़ने में जुट गई है. कमेटी ने इस जमीन को समतल बनाने के लिए प्रशासन से चार दिन की मोहलत मांगी है.

जानकारी के मुताबिक असमोली रायपुर बुजुर्ग में कुछ समय पहले ही भव्य एवं विशाल मस्जिद का निर्माण किया गया था. इधर, जामा मस्जिद विवाद के बाद जब जिला प्रशासन ने अतिक्रमण की जांच शुरू की तो पता चला कि इस मस्जिद का निर्माण भी सरकारी तालाब को कब्जा कर किया गया है. इसके बाद प्रशासन ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी को नोटिस देते हुए मस्जिद को हटाने के लिए 20 दिन की मोहलत दी थी. उस समय कमेटी को लगा कि प्रशासन केवल नोटिस देकर ही रह जाएगा. लेकिन दी गई अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई.

बुलडोजर देखते मचा हंड़कंप

इसे देखकर मस्जिद कमेटी में हड़कंप मच गया. बड़ी मुश्किल से कमेटी ने प्रशासनिक टीम से आग्रह कर चार दिन की मोहलत और मांगी.इसके बाद कमेटी के पदाधिकारी खुद छेनी-हथौड़ी लेकर मस्जिद को तोड़ने में जुट गए. अभी हाल ही में प्रशासन ने इसी तरह की कार्रवाई एक मैरेज हॉल पर की थी. यह मैरेज हाल भी सार्वजनिक जमीन को घेर कर बनाया गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मस्जिद की टूटती हुए दीवारें और हथौड़ा चलाते हुए कमेटी के लोगों को देखा जा सकता है. कई लोग इसे बाबा के बुलडोजर का खौफ बता रहे हैं.

लगातार चल रही कार्रवाई

संभल में अवैध निर्माण और हिन्दू धर्म स्थलों को कब्जा कर मस्जिद बनाने के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है. प्रशासन का बुलडोजर लगातार कहीं न कहीं ध्वस्तीकारण की कार्रवाई कर रहा है. अब तक प्रशासन की टीम ने तीन दर्जन से अधिक कुएं एवं अन्य धार्मिक स्थलों को खोजकर उन्हें मुक्त कराया है. संभल की पहचान के रूप में मान्यता प्राप्त इन स्थानों पर लोगों ने या तो कब्जा कर लिया था, या फिर इस तरह से कवर कर दिया था कि ये बाहर से नजर भी नहीं आते थे.

Latest Stories

गाजियाबाद में महंगे होंगे फ्लैट-मकान! इसी महीने घोषित होंगे संशोधित सर्किल रेट, जानें कहां और कितनी बढ़ेंगी कीमतें

गर्लफ्रेंड के लिए कर्जदार हुए प्रधान पति, रच डाली खुद के अपहरण की साजिश; 4 दिन बाद ऐसे हुआ खुलासा

एक घंटे में 10 किमी दौड़ी 6 साल की अनामिका, 8 मिनट में 240 पुशअप लगाकर बना चुकी है रिकार्ड

जुमे की नमाज से पहले बरेली में प्रशासन का बड़ा एक्शन, 48 घंटे के लिए जिले में इंटरनेट बंद; MMS भी नहीं चलेगा

पहले गर्लफ्रेंड को पीटा, फिर दुपट्टा पकड़कर बाइक से 500 मीटर घसीटा; प्रयागराज में BF ने की हैवानियत

लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात होमगार्ड ने लगाई फांसी, एयर ट्रैफिक कंट्रोल उपकरणों की सुरक्षा की थी जिम्मेदारी