3 KM तक नहीं दिया एंबुलेंस को रास्ता…’हीरो’ बनने के चक्कर में कटा 10 हजार का चालान

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक कार चालक ने गंभीर हालत में मरीज ले जा रही एंबुलेंस का रास्ता 3 किमी तक रोका. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ₹10,000 का चालान काटा. बरेली जोन के DIG ने ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एंबुलेंस अब सुरक्षित अस्पताल पहुंच चुकी है, और मरीज की हालत बेहतर है. इमरजेंसी वाहनों को रोकना गंभीर अपराध है.

कार चालक ने रोका एंबुलेंस रास्ता

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक महिला मरीज गंभीर हालत में एम्बुलेंस में थी. इस दौरान एक कार चालक ने मरीज को ले जा रही एंबुलेंस का रास्ता रोक दिया. करीब 3 किलोमीटर तक कार चालक ने एंबुलेंस को आगे जाने नहीं दिया. कई बार सायरन बजाने के बावजूद कार चालक ने रास्ता नहीं दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद कार चालक पर कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया गया. यह घटना बुधवार रात शाहजहांपुर के कच्चा कटरा इलाके की है.

शाहजहांपुर ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया. कार के मालिक का नाम इंदरपाल सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने मालिक पर 10,000 रुपये का चालान लगाया है. चालान के साथ कार चालक को चेतावनी भी दी गई कि अगर आगे से ऐसा दोबारा किया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई और कानूनी कदम उठाए जाएंगे.

जारी किए कड़े निर्देश

मामले का संज्ञान लेते हुए बरेली जोन के DIG अजय कुमार साहनी ने पूरे जोन में कड़े निर्देश जारी किए हैं. DIG अजय कुमार साहनी ने कहा कि ऐसी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मरीज समय पर अस्पताल पहुंच गई और अब उसकी हालत बेहतर है. DIG साहनी ने यह भी कहा कि भविष्य में एंबुलेंस या किसी अन्य इमरजेंसी वाहन को रोकने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

बढ़ाई जाएगी पेट्रोलिंग

इस घटना के बाद बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और संभल समेत कई जोनों में ट्रैफिक पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. इसके लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है और मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी.

मोटर वाहन कानून के तहत, किसी भी इमरजेंसी वाहन का रास्ता रोकना गंभीर अपराध है. इसके तहत दोषी व्यक्ति को 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और स्थिति गंभीर होने पर छह महीने तक जेल भी हो सकती है.