शाहजहांपुर में तनाव, फेसबुक पर विवादित पोस्ट से बिगड़ा माहौल, हजारों लोगों ने थाने को घेरा

शाहजहांपुर में सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल मचा गया है. हज़ारों लोगों ने थाने का घेराव कर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है. डीएम शाहजहांपुर ने शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

शाहजहांपुर में आपत्तिजनक पोस्ट से मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल मचा गया है. धर्म विशेष के खिलाफ विवादित पोस्ट से शहर का माहौल बिगड़ गया है. हज़ारों की संख्या में लोगों ने थाने का घेराव कर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है. जिसके बाद थाने के पास से भीड़ तितर-बितर हुई.

सदर बाजार पुलिस ने टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. देर रात थाने को घेरकर पथराव किया गया. डीएम शाहजहांपुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

एसपी भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर

दरअसल, केके दीक्षित नाम के युवक द्वारा फेसबुक पर समुदाय विशेष पर विवादित टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद विरोध भड़क गया और माहौल खराब हो गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके बावजूद हजारों युवकों ने थाना सदर बाजार में तोड़फोड़ की.

आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस पर पथराव करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को तितर-बितर किया. एसपी राजेश द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे हुए हैं. जनपद के कई थानों की फोर्स सदर बाजार इलाके में मौजूद है. गुस्साए लोग अभी नारेबाजी करते हुए सड़कों पर है.

डीएम ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की

शाहजहांपुर जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है. अब अफवाह फैलाने के वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने सभी लोग अपने-अपने घरों को जाने की भी अपील की है.