बरेली में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, इलाके में दहशत; गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी
बरेली स्थित एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पैतृक घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है. घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है. गैंगस्टर गोल्डी बरार ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. दिशा पाटनी के संतों पर की गई कथित टिप्पणी को वजह बताया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित पैतृक घर के बाहर फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. देर रात हुई इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर ली है. एक्ट्रेस के संतों पर की गई कथित टिप्पणी को वजह बताया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई है.
दिशा पाटनी का पैतृक घर बरेली के सिविल लाइंस इलाके के विला नंबर 40 में है. यहां उनके पिता और रिटायर्ड डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी, मां और बहन मेजर खुश्बू पाटनी रहते हैं. फायरिंग की आवाज सुनते ही घर के लोग डर गए और तब से सुरक्षा में ही घर के भीतर हैं. एसएसपी अनुराग आर्य ने जांच के लिए एसओजी समेत 5 टीमों का गठन किय़ा है.
10-12 राउंड फायरिंग, अपाचे से थे हमलावर
दिशा पाटनी बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं. उनके घर पर फायरिंग की खबर फैलते ही फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मच गई. अभिनेत्री के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिशा पाटनी के पड़ोसी सचिन यादव और इशरत का दावा है कि 10 से 12 राउंड फायर किए गए हैं. हमने खुद आंखों से देखा है, हमलावर अपाचे बाइक से भागते रहे थे.
एक्ट्रेस के मकान की छज्जे पर गोली के निशान है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. घर के बाहर से कई खाली खोखे बरामद किए गए. एसएसपी ने बताया कि जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही गोल्डी बरार और उसके नेटवर्क को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ये तो सिर्फ एक ट्रेलर था, अगली बार…
दिशा पाटनी के घर फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गिरोह ने ली है. फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई. उसमें लिखा है, ‘खुश्बू पाटनी और दिशा पाटनी ने हमारे पुज्य प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य का अपमान किया था. इसने सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी.’
इसमें चेतावनी दी गई है कि देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा, ये तो सिर्फ एक ट्रेलर था, अगली बार ऐसा कुछ हुआ तो उनके घर पर किसी को नहीं छोड़ेंगे. साथ ही फिल्म जगत के अन्य कालाकारों को भी धमकी दी गई कि ‘ किसी ने भी हमारे धर्म और संतों पर आगे कुछ कहा तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना.’