पेन से गोदा, प्लास्टिक की पाइप से पीटा; होमवर्क पूरा ना होने पर टीचर ने की रूह कंपाने वाली हैवानियत

उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर ने एक 5 वर्षीय बच्चे के साथ बुरी तरह से मारपीट की है. बच्चे की गलती यह थी कि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था. इतनी सी बात पर टीयर ने पहले उसे पेन से गोद डाला. फिर प्लास्टिक पाइप से पीटा. इस घटना से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. शिक्षा विभाग और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है.

टीचर की पिटाई से घायल बच्चा

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक निजी स्कूल की टीचर ने 5 साल के मासूम बच्चे पर कहर ढाया है. टीचर ने पहले तो बच्चे के शरीर पर पेन की नोंक से कई बार गोदा. फिर उसे प्लास्टिक की पाइप से बुरी तरह पीटा. इससे मासूम बच्चा सिर से पैर तक बुरी तरह चोटिल हो गया. इस बच्चे का दोष इतना भर था कि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था. मामला श्रावस्ती के जमुनहा बाजार स्थित जीनियस गेटवे पब्लिक स्कूल में शुक्रवार का है. घटना की जानकारी होने पर बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और पुलिस में शिकायत दी है.

वहीं स्कूल प्रबंधन ने टीचर को बर्खास्त कर मामले में खानापूर्ति कर ली है. उधर, बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित बच्चे के पिता दुर्गेश जायसवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका बेटा पहली कक्षा में पढ़ाई करता है. वह पढ़ने में होशियार भी है, लेकिन किसी कारणवस उसने शुक्रवार को अपना होमवर्क नहीं किया. इतनी सी बात के लिए स्कूल में उसकी टीचर ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की. उन्होंने बताया कि स्कूल से जब उनका बेटा घर लौटा तो उसके शरीर पर घाव देखकर उन्हें मामले की जानकारी हुई.

डर के मारे टीचर का नाम भी नहीं ले रहा था बच्चा

पीड़ित पिता के मुताबिक टीचर के डर से उनका बेटा इस कदर आतंकित था कि घर में जब उससे घाव के संबंध में पूछा गया तो वह टीचर का नाम तक नहीं ले रहा था. बड़ी मुश्किल से उसे भरोसे में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बच्चे के हवाले से बताया कि टीचर ने होमवर्क के बारे में पूछते हुए पहले उसे पेन की नोंक से कई बार गोंद दिया. उससे भी मन नहीं भरा तो क्लासरूम के बाहर पड़ा प्लास्टिक की पाइप उठा लाई और बुरी तरह से पिटाई की. इससे बच्चा जमीन पर गिरकर बिलबिलाने लगा.

शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

वहीं घर आने के बाद उनका बेटा दर्द के मारे बिस्तर पर सो भी नहीं पा रहा था. उसकी कराह सुनकर जब उसकी मां ने छुआ तो पता चला कि वह बुखार से जल रहा है. आनन फानन में उसे डॉक्टर को दिखाया गया और आगले दिन यानी शनिवार को पुलिस और स्कूल प्रबंधन में शिकायत दी गई. उसके बाद स्कूल प्रबंधन ने टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. उधर, मामला तूल पकड़ने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए स्कूल प्रबंधक और प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है.