सहारनपुर: मातमी जुलूस में बंटा दूषित शरबत, पीते ही अस्पताल पहुंंचे 100 से अधिक लोग, एक की मौत से हड़कंप
सहारनपुर में मोहर्रम के मातमी जुलूस में दूषित शरबत पीने से 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए, जिनमें से एक की मौत हो गई. घटना नानौता कस्बे में हुई. सभी पीड़ितों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फूड पॉइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है. यहां मुहर्रम की मातमी जुलूस में शामिल सौ से अधिक लोग दूषित शरबत पीकर अस्पताल पहुंच गए हैं. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना की खबर मिलते ही सहारनपुर से लेकर राजधानी लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. आनन फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं बीमार होकर अस्पताल पहुंचे लोगों के इलाज के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. मामला शनिवार की रात सहारनपुर के नानौता कस्बे का है.
जानकारी के मुताबिक यहां शनिवार की रात शिया सोगवारो में मोहर्रम के मौके पर मातमी जुलूस निकाला जा रहा था. इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल हुए थे. चूंकि शनिवार की रात गर्मी बहुत ज्यादा थी, इसलिए जुलूस में शामिल लोगों के लिए मीठा शर्बत और जूस आदि के इंतजाम किए गए थे. बताया जा रहा है कि मातमी जुलूस के बाद सब लोग अपने-अपने घर लौटने लगे थे. इसी दौरान जुलूस में शामिल लोग एक-एक कर बीमार होने लगे.
एक व्यक्ति की फेल हो गई किडनी
देखते ही देखते 100 से अधिक लोग उल्टी दस्त आदि की समस्या से घिर गए. आनन फानन में सभी लोगों को नानौता CHC ले जाया गया, लेकिन वहां एक ही बार में इतनी भीड़ देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. वहां डॉक्टरों ने कुछ लोगों को तो भर्ती कर लिया, वहीं बाकी लोगों को सहारनपुर जिला अस्पताल भेज दिया. कुछ लोगों को आसपास के अन्य निजी अपतालों में भी भर्ती किया गया है. इस दौरान एक व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए परिजन उसे चंडीगढ़ ले गए, जहां किडनी फेल होने से उसकी मौत हो गई.
40 लोग रेफर
जानकारी के मुताबिक सीएचसी में 100 से अधिक लोग पहुंचे थे. इनमें से कुछ लोगों को दवा देकर छुट्टी दे दी गई. वहीं काफी लोगों को भर्ती कर इलाज किया गया. इसी प्रकार 40 से अधिक लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. वहीं अस्पताल में भीड़ देखकर कई लोग खुद ही निजी अस्पतालों में चले गए.
क्या बोले सीएमओ
मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी लोगों की स्थिति फिलहाल ठीक है. कुल 70 लोगों के बीमार होने की जानकारी हमारे रिकॉर्ड में मिली है. कुछ लोग निजी अस्पतालों में भी गए हैं. उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मातमी जुलूस के दौरान जो चीजे कल बांटी गई, उनका सैंपल लिया गया है. एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर ले जाने की भी सूचना है. बताया जा रहा है कि उसकी मौत हुई है. इसकी जांच कराई जा रही है.



