कानपुर: BF संग मिलकर टीचर ने किया अगवा, मांगी थी फिरौती; कुशाग्र हत्याकांड में पूरी हुई मां की गवाही
कानपुर के कुशाग्र हत्याकांड में मां सोनिया कनोड़िया की गवाही पूरी हो गई है. उन्होंने कोर्ट में बेटे के कपड़े पहचाने और आरोपियों की पहचान की. हालांकि इस दौरान बचाव पक्ष के सवालों को सुनकर वह फफककर रोईं भी. मां की भावुक गवाही ने अदालत में मौजूद सभी लोगों को हिलाकर रख दिया. अब इस मामले में जल्द ही फैसले की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में 2023 के बहुचर्चित कुशाग्र किडनैपिंग एवं मर्डर केस में शनिवार को एक बड़ा पड़ाव पूरा हो गया. मामले में सबसे अहम मानी जा रही कुशाग्र की मां की गवाही कोर्ट में पूरी हो गई. इस दौरान कोर्ट पहुंची कुशाग्र की मां सोनिया कनोड़िया ने बेटे के कपड़े पहचाने, वहीं बचाव पक्ष के सवालों को सुनकर फफककर रोई. यही नहीं, कोर्ट में खड़ी कुशाग्र की ट्यूशन टीचर और उसके बॉयफ्रेंड की पहचान भी की. इस दौरान कुशाग्र की मां ने वारदात की पूरी कहानी कोर्ट में सिलसिलेवार बयां किया.
बता दें कि कानपुर के मशहूर कारोबारी मनीष कनोड़िया का 16 वर्षीय बेटा कुशाग्र कनोड़िया अक्टूबर 2023 में ट्यूशन पढ़ने गया था. ट्यूशन से ही उसे अगवा कर लिया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. इस संबंध में कुशाग्र के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी तो पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुशाग्र की पुरानी टीचर रचिता, उसके प्रेमी और साथी को अरेस्ट कर लिया था. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपियों ने कुशाग्र के परिजनों से फिरौती वसूलने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था.
2024 में ही सूरत शिफ्ट हो गया परिवार
उस समय यह घटना पूरे देश में सुर्खियां बनी थी. उधर, अपने इकलौते बेटे की हत्या से कनोड़िया परिवार बुरी तरह से टूट गया था. बेटे की यादें इस परिवार को इस कदर सताने लगीं कि साल 2024 में इस परिवार ने कानपुर छोड़ दिया और सूरत शिफ्ट हो गए. इधर, पुलिस ने मामले की जांच पूरी करते हुए अदालत में चार्जशीट पेश कर दिया. फिलहाल यह मामला गवाही के दौर से गुजर रहा है. कुशाग्र के परिजनों के मुताबिक सूरत में रहने के बावजूद उसके पिता हर तारीख पर कानपुर आते रहे.
कई बार रोकनी पड़ी गवाही
इस मुकदमे में पुलिस ने कुशाग्र की मां सोनिया कनोड़िया की गवाही को सबसे अहम बताया था. बचाव पक्ष ने भी अपने सवालों से कोर्ट में सोनिया कनोडिया को घेरने की खूब कोशिश की. इससे सोनिया थोड़ी नर्वस तो हुईं, लेकिन उन्होंने कोर्ट में ना केवल अपने बेटे के कपड़े की पहचान की, बल्कि आरोपियों की भी पहचान कर ली. हालांकि बचाव पक्ष के सवालों को सुनकर वह कई बार फफककर रोईं भी. गवाही के दौरान उनकी तबियत बिगड़ने की वजह से कई बार गवाही रोकनी भी पड़ी.जिला शासकीय अधिवक्ता दिलीप अवस्थी के मुताबिक इस मामले में अब जल्द ही फैसला आ सकता है.



