लखनऊ: पप्पू नहीं ‘शरीफ’ था… दूध के केन में थूकने का वायरल हुआ था वीडियो; पुलिस ने भेजा जेल

लखनऊ के गोमतीनगर में दूध के बर्तन में थूकने वाले दूधिये को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इस दूधिए का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. आरोप है कि यह दूधिया अपना नाम पप्पू बताकर दूध बेचता था, लेकिन जब पकड़ा गया तो पता चला कि इसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है.

दूध के बर्तन में थूकने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कथित तौर पर थूक जिहाद का मामला सामने आया है. यहां गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक दूधिया केन में थूककर दूध की बिक्री कर रहा था. उसकी यह घिनौनी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब इसी कैमरे की फुटेज सोशल मीडिया वायरल हो रही है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज गोमतीनगर के विनय खंड में रहने वाले लव शुक्ला के घर के बाहर का है. लव शुक्ला खुद सनातन हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्होंने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि शनिवार की सुबह करीब सवा 11 बजे वह अपने घर के सीसीटीवी फुटेज की लाइव रिकॉर्डिंग देख रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनके मुहल्ले में दूध बेचने वाला पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ वहां आया और दूध के डिब्बे में तीन बार थूका. यह देखकर वह सन्न रह गए.

अपना नाम पप्पू बताता था दूधिया

उन्होंने बताया कि उनका परिवार भी इसी दूधिए से दूध खरीदता है और इस दूध का इस्तेमाल बच्चों के अलावा भगवान के भोग में भी होता है. यहां तक कि वह इसी दूध से भगवान शिव का अभिषेक भी करते हैं. लव शुक्ला के मुताबिक आरोपी दूधिया अपना नाम पप्पू बताता था और वह भी उसे हिंदू समझकर उससे दूध खरीदते थे. लेकिन वीडियो फुटेज सामने आने के बाद पड़ताल की गई तो पता चला कि यह पप्पू वास्तव में मोहम्मद शरीफ है और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्म भ्रष्ट करने का काम कर रहा है.

पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया

उन्होंने इसे ‘थूक जिहाद’ बताते हुए पुलिस में शिकायत दी है. साथ ही आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग की है. वीडियो फुटेज सामने आने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गोमतीनगर थाने में जमकर हंगामा किया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है. डीसीपी वेस्ट जोन शशांक सिंह के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी से इस संबंध में पूछताछ भी की जा रही है. बता दें कि इससे पहले, नोएडा-गाजियाबाद और मेरठ-सहारनपुर आदि जिलों में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.