छिप-छिपाकर करता था शबनम से प्यार, पत्नी को पता चला तो मुकीम ने रेत दिया GF का गला; मचा हड़कंप
नोएडा में एक सनसनीखेज घटना में 37 वर्षीय शबनम की उसके प्रेमी मुकीम ने हत्या कर दी. दोनों के बीच अवैध संबंधों की जानकारी मुकीम की पत्नी को हो गई थी. ऐसे में मुकीम ने शबनम से पीछा छुड़ाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मुकीम को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक 37 वर्षीय युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वारदात में आरोपी कोई और नहीं, बल्कि इस युवती का प्रेमी मुकीम ही है. एक दिन पहले तक दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे. एक दूसरे को देखे बिना रह नहीं पाते थे, लेकिन उसी प्रेमी ने एक झटके में शबनम का गला रेत दिया. पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर के दौरान दबोच लिया है. उसके पैर में गोली लगी है, इसलिए फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक 38 वर्षीय मुकीम शादीशुदा है, लेकिन उसने शबनम को भी अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था. उसने शबनम भी शादी शुदा थी. बावजूद इसके वह मुकीम के प्यार में पड़ गई थी. दोनों रोज कहीं ना कहीं जरूर मिलते थे. कहते थे कि वह एक दूसरे को देखे बिना जी नहीं सकते. इसी बीच इनके अवैध संबंधों की भनक मुकीम की पत्नी और बच्चों को मिल गई. इससे मुकीम के घर में बवाल शुरू हो गया. इसी बीच शबनम का फोन आ गया और वह मिलने के लिए बुलाने लगी.
शबनम से पीछा छुड़ाने के लिए की हत्या
ऐसे में दुविधा में फंसे मुकीम ने तय कर लिया कि अब शबनम के साथ उसकी ज्यादा देर तक नहीं संबंध नहीं रह सकता. उसने उसी पल शबनम की हत्या का प्लान बनाया और मिलने के बहाने बुलाकर उसका गला रेत दिया. घटना शुक्रवार की दोपहर ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के निर्माण विहार कॉलोनी का है. वारदात के बाद शबनम के बेटे ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शनिवार को चौगानपुर राउंडअबाउट के पास आरोपी को घेर लिया.
घिरते देख पुलिस पर की फायरिंग
इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर दबोच लिया. डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में वारदात को कबूल लिया है. बताया कि उसके शबनम के साथ अवैध संबंधों की जानकारी पत्नी बच्चों को हो गई थी. ऐसे में वह शबनम से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की है. पुलिस ने आरोपी मुकीम की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है.
