चार बच्चे होने के बाद महिला को हुआ प्रेम रोग, 4 बच्चों के बाप संग भागी; पकड़े जाने पर बोली…
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में चार-चार बच्चों की एक मां ने पति को छोड़ कर अपने बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है. इस महिला का बॉयफ्रेंड भी चार बच्चों का बाप है. शिकायत मिलने पर पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची, जहां दोनों ने बालिग होने का हवाला देते हुए साथ रहने की बात की. उधर, पंचायत ने दोनों की इस हरकत पर उन्हें समाज से बहिष्कार कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चार बच्चों की मां अपने पति को छोड़ पड़ोस के गांव में रहने वाले चार बच्चों के बाप के साथ भाग गई. महिला के पति और उसके प्रेमी की पत्नी ने शिकायत दी तो, पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आई. यहां आने पर दोनों ने कह दिया कि वह बालिग हैं और अपनी मर्जी से साथ रह रहे हैं. कहा कि उन दोनों ने शादी भी कर लिया है.
ऐसे में पुलिस ने भी उनके बयान दर्ज कर छोड़ दिया है. थाने से छूटने के बाद दोनों अपने गांव पहुंचे. इन्हें देखकर गांव वालों ने पंचायत बुलाई. इसमें भी दोनों अपनी बात पर अड़े रहे.इसके बाद पंचायत ने इन्हें समाज से बाहर करने का फैसला सुनाया है. मामला झारखंड बॉर्डर पर स्थित सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र का है. यहां दो अलग अलग गांवों में रहने वाले संजय और ललिता शादी शुदा है. दोनों के चार-चार बच्चे हैं.
छह महीने पहले हुआ प्यार
करीब छह महीने पहले तक दोनों परिवारों में सबकुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच एक दिन दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हो गया. शुरुआत में दोनों छिप-छिपाकर मिलते रहे, लेकिन पोल खुलते ही बदनामी के डर से दोनों ने घर से भाग कर शादी का फैसला किया. फिर एक सप्ताह पहले दोनों भाग गए और एक मंदिर में जाकर शादी कर ली. इस शादी का वीडियो इन्होंने सोशल मीडिया पर भी डाल दिया.
पंचायत ने किया सामाजिक बहिष्कार
यह वीडियो देखने के बाद युवक की पत्नी और महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद पुलिस इन दोनों को पकड़ कर ले तो आई, लेकिन इनके जवाब सुनकर पुलिस भी निरुत्तर रह गई. इसके बाद दोनों गांव लौटे तो पंचायत हुई. इसमें दोनों को अपने अपने बच्चों की परवरिश का हवाला देते हुए अपने अपने परिवार में लौट जाने को कहा गया. पंचायत में काफी देर तक इस बात के लिए दोनों के साथ बहस भी हुई, लेकिन दोनों अपनी बात पर अड़े रहे. ऐसे हालात में पंचायत ने दोनों का सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया.



