सोनभद्र: बिल्ली मारकुंडी में पत्थर खदान ढही, एक की मौत कई मजदूर दबे; रेस्क्यू जारी
सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में पत्थर खदान ढहने से भीषण हादसा हुआ है. कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है, जिनमें एक की मौत की पुष्टि हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं.
सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार को एक पत्थर की खदान में दुर्घटना से एक की मौत हो गई है. जबकि कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. माइंस में एक हिस्सा ढह जाने से यह हादसा हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है. रेस्क्यू जारी है. NDRF और SDRF टीमें मौके पर पहुंच रही हैं.
ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में कृष्णा माइनिंग वर्क्स में हादसा हुआ है. हेवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर दरकने से घटना होने की संभावना जतायी जा रही है. घटना के बाद मौके पर डीएम और एसपी समेत कई आला अधिकारी पहुंचे गए हैं. घटनास्थल पर अंधेरा होने से रेस्क्यू में रुकावट आ रही है. मशीनरी व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं.
सीएम के सभा से 5KM की दूरी पर हादसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज सोनभद्र में मौजूद थे. जहां उन्होंने ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित किया. साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम योगी के सभा स्थल से केवल पांच किलोमीटर की दूरी पर ही यह बड़ा हादसा हुआ है. सीएम ने घटना पर सज्ञान लेते हुए तत्काल राहत बचाव का दिया निर्देश है.
NDRF और SDRF की टीम मिर्जापुर से रवाना
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि कृष्णा माइंस में एक हिस्सा ढह जाने से वहां कार्यरत कुछ मजदूर दब गए हैं. सभी को निकालने का प्रयास अल्ट्राटेक कंपनी, दुसान कंपनी, ओबरा पावर कंपनी और अन्य के सहयोग से किया जा रहा है. इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मिर्जापुर से सोनभद्र के लिए रवाना हो चुकी हैं.
हादसे वाली खदान तकरीबन 200 फीट गहरी
जिलाधिकारी ने कहा कि मलबे में दब जाने से एक मजदूर की मौत हो गई है. दुर्घटना में कितने लोग दबे हैं, इसकी सटीक संख्या का फिलहाल पता नहीं लग सका है. हादसे वाली खदान तकरीबन 200 फीट गहरी है. घटनास्थल पर अंधेरा होने से रेस्क्यू में रुकावट हो रही है. लाइटिंग और अन्य मशीनरी व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं.
