गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ा, वाराणसी-प्रयागराज में बाढ़ का खतरा, जानें आज कहां होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में बीते 3 दिनों से कई जगहों पर बारिश हुई है. ऐसे में मौसम सुहावना बना हुआ है. बारिश की वजह से गर्मी से थोड़ी रात है लेकिन, मानसून कमजोर पड़ने की वजह से आज कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

उत्तर प्रदेश का मौसम Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की वजह से आज मौसम सुहावना बना हुआ है. लेकिन, मौसम विभाग की ओर से जताए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में फिर से उमस और गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आज हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.

आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 रह सकता है. 28 अगस्त को भी यहां बादलों का साया देखने मिल सकता है. 29 और 30 अगस्त को बारिश की संभावना जताई गई है. 31 अगस्त को धूप और बादलों का अलग-अलग मौसम दिखाई दे सकता है.

कमजोर पड़ रहा सक्रिय मानसून

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बीते दिनों बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए मानसून की वजह से यूपी के कई इलाकों में बारिश का मौसम देखा गया. लेकिन, अब ये धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. ऐसे में तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं.

बात करें नोएडा की तो सुबह से बादलों का साया बना हुआ है. बादलों की वजह से सुबह रोशनी भी देर से हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते यहां तेज बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है. हालांकि, आज बादल छाए रहने के साथ-साथ यहां पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे फिलहाल तो उमस और गर्मी से राहत मिली हुई है. नोएडा का 27 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 रहने की संभावना जताई गई है.

प्रयागराज में गहराया बाढ़ का खतरा

प्रयागराज में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इस साल यहां पर चौथी बार श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में गंगा का पानी घुस गया. गंगा के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें इससे बढ़ गई हैं. 27 अगस्त को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 होने की वजह से उमस देखने को मिल सकती है.

यहां गंगा और यमुना नदी में जल स्तर बढ़ने की वजह से फाफामऊ और नैनी में पानी खतरे के निशान के ऊपर है. यहां 80 मीटर से ऊपर होने की वजह से अलर्ट जारी किया गया है. वाराणसी में बाढ़ का खतरा है बढ़ा है लेकिन पानी अभी खतरे के निशान के ऊपर नहीं है. हालांकि, बाढ़ के लिए वार्निंग दी गई है.