यूपी के घरों को रोशन करेंगी 1 लाख सूर्य सखियां, योगी सरकार का ये है प्लान

यूपी की योगी सरकार सशक्तिकरण के जरिए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम कर रही है. इसके लिए सरकार महिला सूर्य सखी के जरिए महिलाओं को जोड़ने जा रही है.

महिला सूर्य सखी योजना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गांव- गांव तक सोलर एनर्जी पहुंचाने के लिए महिलाओं को जोड़ने का फैसला करने किया है. सरकार की इस पहल के चलते न केवल ऊर्जा की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर भी बनाया जा सकेगा. इस योजना के तहत सरकार एक लाख सूर्य सखियां तैयार करेगी. जिन्हें सोलर पैनल, लाइटिंग और ईवी चार्जिंग जैसे कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी.

1 लाख महिलाओं को जोड़ने का प्लान

सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ‘उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ ने इस कार्यक्रम को शुरू किया है. बुधवार को लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश के सौर ऊर्जा विशेषज्ञ और वैज्ञानिक इसमें हिस्सा लेगें. इसका लक्ष्य 2030 तक एक लाख महिलाओं को सौर ऊर्जा के जरिए सशक्त बनाना है.

महिलाओं को मिलेगी ट्रेनिंग

UPSRLM की निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि इस पहल की शुरुआत ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाने के लिए है. जहां बिजली के पारंपरिक नेटवर्क नहीं पहुंच पाते, वहां के घरों में रोशनी देने के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है. इसमें महिलाओं को सोलर कल- पुर्जों के रखरखाव और मरम्मत की ट्रेनिंग दी जाएगी. इससे न केवल उनकी आय बढ़ेगी बल्कि उर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

नए ऊर्जा विकल्पों की तलाश

मौजूदा समय में जहां पूरी दुनिया ऊर्जा के परंपरागत स्त्रोतों से हटकर नए विकल्पों की तलाश कर रही है. तो ऐसे में यूपी सरकार भी आने वाले समय की जरूरत को समझकर फैसले ले रही है. इसके अलावा सीएम योगी आधी आबादी की आधी हिस्सेदारी की पहल को कई बार दोहरा चुके हैं. ऐसे में नए क्षेत्र में महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें बड़े पैमाने पर रोजगार से भी जोड़ा जाएगा. जानकारों का मानना है कि सरकार के इस प्रयास के चलते प्रदेश को बड़े पैमाने पर फायदा मिलेगा.