गाजियाबाद की इस टाउनशिप में पूरा होगा अपने घर का सपना! इसी दिवाली मिलेगी खुशखबरी, जानें पूरी डिटेल
दिल्ली-NCR में घर बसाने का सपना देख रहे हैं तो गाजियाबाद में एक बेहतर विकल्प मिलने वाला है. यहां एक नई इंटीग्रेटेड टाउनशिप आकार ले रही है. इसमें एक हजार से अधिक परिवारों को अपना घर मिल पाएगा. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्थित इस परियोजना में आवासीय और व्यावसायिक भूखंड होंगे. जीडीए ने इसके लिए शाहपुर बम्हैटा में जमीन अधिग्रहण की कवायद तेज कर दी है.
यदि आप भी दिल्ली-NCR में घर बसाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक नई टाउनशिप आकार ले रही है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर करीब 12 एकड़ जमीन पर बन रही इस टाउनशिप में एक हजार से अधिक परिवारों को अपना घर मिल सकेगा. संभावना है कि इस दिवाली के मौके पर टाउनशिप के लिए जमीन पर काम शुरू हो जाए. इसके लिए जीडीए ने शाहपुर बम्हैटा में जमीन एक्वायर करना शुरू कर दिया है.
जीडीए के अधिकारियों के मुताबिक 12 एकड़ से अधिक जमीन पर बनने वाली इस टाउनशिप में आवासीय फ्लैट्स तो होंगे ही, व्यावसायिक भूखंड और ग्रुप हाउसिंग भी होंगे. साल 2005 में ही कई बिल्डरों को लाइसेंस जारी किया गया था. इसके बाद साल 2014 की संशोधित पुनरीक्षित इंटीग्रेटिड टाउनशिप नीति तथा उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति 2023 के तहत बिल्डर मैसेर्स एसएमवी एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड को NH-9 के पास करीब 205 एकड़ में इंटीग्रेटिड टाउनशिप विकसित करने की हरी झंडी दी गई.
पूरा हुआ 75 फीसदी जमीन का अधिग्रहण
बिल्डर की ओर से इसी प्रोजेक्ट में एक शौर्यापुरम नाम से भी टाउनशिप विकसित किया जा रहा है. जीडीए के अधिकारियों के मुताबिक करीब 105 एकड़ की इंटीग्रेटिड टाउनशिप के लिए 75 फीसदी जमीन पहले ही एक्वायर हो चुकी है. बाकी जमीन का अधिग्रहण अक्टूबर महीने में पूरा हो जाएगा. शाहपुर बम्हेटा गांव की जमीन पर बनने वाली इस टाउनशिप के लिए बाकी जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज करने के लिए जीडीए के भू अर्जन प्रभारी विवेक कुमार मिश्रा ने एडीएम (भू अर्जन) को पत्र लिखा है.
दिल्ली-नोएडा से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
एनएच नौ और मेरठ एक्सप्रेस से सटे होने की वजह से इस टाउनशिप के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. खासतौर पर नोएडा, दिल्ली और मेरठ का सफर आसान होगा. हालांकि इस टाउनशिप के लिए अभी तक मेट्रो या रैपिड मेट्रो की की कनेक्टिविटी नहीं है. अधिकारियों के मुताबिक सड़क परिवहन के लिहाज से इस टाउनशिप की कनेक्टिविटी बेहतर है. टाउनशिप से बाहर निकलते ही दिल्ली, नोएडा, हापुड़ और मेरठ के लिए बसें मिलती हैं. इससे नोएडा-दिल्ली में नौकरी पेशा लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.