टूटी सड़क पर नहीं निकली रामलीला की झांकी, गुस्से में मंच छोड़ ‘लक्ष्मण’ और ‘हनुमान’ संग सड़क पर उतरे ‘श्रीराम’
कानपुर में खराब सड़कों के कारण 75 साल पुरानी रामलीला पर संकट आ गया है. दर्शक कम होने और झांकी न निकल पाने से नाराज रामलीला कमेटी ने भगवान राम के वेश में नगर निगम के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने सड़क मरम्मत के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, चेतावनी दी है कि सड़क ना बनी तो रामलीला बंद कर दी जाएगी.
वैसे तो भगवान खुद भक्तों के संकट को हर लेते हैं, लेकिन कानपुर में स्थिति अलग ही है. यहां खुद भगवान भी संकट के शिकार हो गए हैं. संकट भी काफी गंभीर है. यहां खराब सड़क की वजह से एक तरफ जहां रामलीला में भक्त कम आ रहे हैं वहीं भगवान की झांकी भी नहीं निकल सकी है. इससे नाराज होकर लक्ष्मण और हनुमान को साथ लेकर भगवान श्रीराम खुद सड़कों पर उतर पड़े हैं और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. यह अजीब प्रदर्शन श्याम नगर टटियन क्षेत्र में देखने को मिला है.
यहां श्री दुर्गा सार्वजनिक रामलीला नवयुवक कमेटी ने रामलीला के सभी पत्रों को साथ लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इस दौरान रामलीला कमेटी के सदस्यों ने नगर आयुक्त और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. कमेटी के संरक्षक व पूर्व पार्षद राजीव सेतिया और संयोजक गौरव सेतिया ने बताया कि यह रामलीला विगत 75 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है. इस साल भी रामलीला शुरू होने के एक महीने पहले ही नगर निगम के अधिकारियों को सड़क की मरम्मत के लिए ज्ञापन दिया गया. अधिकारियों से आग्रह किया गया कि टूटी सड़क में उलझ कर लोग जख्मी हो सकते हैं.
इस बार नहीं निकली झांकी
बावजूद इसके, नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे हालात में रामलीला कमेटी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक चार दिन पहले रामलीला का मंचन तो शुरू कर दिया, लेकिन यहां तक पहुंचने में दर्शकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रात में आते जाते समय कई दर्शक यहां गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं.यही नहीं, प्रभु श्री राम की झांकी तक नहीं निकल सकी है. उन्होंने बताया कि इन समस्याओं को लेकर कमेटी ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान नगर निगम को 48 घंटे की मोहलत दी गई है.
रामलीला बंद करने की चेतावनी
इसमें चेतावनी दी गई है कि इस अवधि में सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तो रामलीला का मंचन बंद कर दिया जाएगा. रामलीला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यह सड़क इस इलाके का मुख्य मार्ग है, फिर भी लंबे समय से यह खस्ता हाल है. सड़क खराब होने की वजह से लोग इधर आने से भी कतराते हैं. रामलीला कलाकारों के इस प्रदर्शन के बाद स्थानीय लोगों ने भी नगर निगम की लापरवाही पर कड़ा ऐतराज जताया है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम से सड़क पर काम तत्काल शुरू कराने की मांग की है.