जहां गाय बहा देती थी दूध, वहीं प्रगट हुआ ये शिवलिंग… जानिए क्या है मान्यता

जौनपुर में स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर अपनी विशेष मान्यताओं के लिए जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव यहां स्वयं प्रकट हुए थे. कहते हैं कि इस शिवलिंग को लेकर दो गांवों में विवाद हुआ था, जिसे शिव ने स्वयं सुलझाया. सावन में यहां लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मंदिर को लेकर क्या है मान्यता. आपको विस्तार से बताते हैं.

जहां गाय बहा देती थी दूध, वहीं प्रगट हुआ ये शिवलिंग… जानिए क्या है मान्यता
उत्तर प्रदेश के जौनपुर-वाराणसी सीमा पर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर अपनी खास मान्यताओं को लेकर जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान शिव यहां स्वयं प्रकट हुए थे. यानी यहां भगवान शिव के स्वयंभू रूप की पूजा होती है.
1 / 8
जहां गाय बहा देती थी दूध, वहीं प्रगट हुआ ये शिवलिंग… जानिए क्या है मान्यता
कहा जाता है कि त्रेतायुग में भगवान शिव यहां पाताल भेदकर प्रकट हुए थे. तभी से यह स्थान श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है.
2 / 8
जहां गाय बहा देती थी दूध, वहीं प्रगट हुआ ये शिवलिंग… जानिए क्या है मान्यता
कहा जाता है कि एक गाय रोज़ाना इस स्थान पर अपना दूध बहाती थी. जब इस जगह पर खुदाई की गई तो जमीन से स्वयंभू शिवलिंग प्रकट हुआ.
3 / 8
जहां गाय बहा देती थी दूध, वहीं प्रगट हुआ ये शिवलिंग… जानिए क्या है मान्यता
इस शिवलिंग में आंख, नाक, कान और मुख स्पष्ट रूप से दिखाई देता हैं. बाद में इसी स्थान पर मंदिर बनाया गया, जहां अब लाखों श्रद्धालु दर्शन करते हैं.
4 / 8
जहां गाय बहा देती थी दूध, वहीं प्रगट हुआ ये शिवलिंग… जानिए क्या है मान्यता
ऐसी भी एक कहानी प्रचलित है कि रेहटी और लहंगपुर गांवों में इसी शिवलिंग को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद स्वयं महादेव ने शिवलिंग को उत्तर दिशा में मोड़कर विवाद को सुलझा दिया.
5 / 8
जहां गाय बहा देती थी दूध, वहीं प्रगट हुआ ये शिवलिंग… जानिए क्या है मान्यता
इसका वर्णन स्कंद पुराण में भी किया गया है. कहा गया है कि यहां स्नान करने से चर्म रोग जैसी बीमारियां भी दूर हो जाती हैं. इसी मान्यता को लेकर यहां काफी लोग स्नान करते नजर आते हैं.
6 / 8
जहां गाय बहा देती थी दूध, वहीं प्रगट हुआ ये शिवलिंग… जानिए क्या है मान्यता
सावन में यहां लाखों श्रद्धालु त्रिलोचन महादेव का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं. यहां रुद्राभिषेक सहित कई अनुष्ठान किए जाते हैं. इसमें सभी भक्त सहयोग करते नजर आते हैं.
7 / 8
जहां गाय बहा देती थी दूध, वहीं प्रगट हुआ ये शिवलिंग… जानिए क्या है मान्यता
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर यहां खास इंतेजाम किए गए हैं. यहां भारी पुलिस बल तैनात की गई है. ताकि यहां आने वालों को सुरक्षा मुहैया कराई जा सके.
8 / 8