UP में 16 IPS अफसरों का तबादला, आजमगढ़-देवरिया समेत 10 जिलों के SP बदले गए

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में एक साथ कुल 16 IPS अफसरों का तबादला कर दिया गया है. इनमें10 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं. जारी लिस्ट के मुताबिक, आईपीएस अभिषेक वर्मा को सोनभद्र का एसपी और दीपक भूकर को प्रतापगढ़ का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है.

UP में 16 IPS अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में एक साथ कुल 16 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अफसरों का तबादला कर दिया गया है. इनमें 10 जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं. तीन आईपीएस अफसरों को फिल्ड ड्यूटू से हटाकर डीजीपी ऑफिस में अटैच कर दिया गया है. ये ऑफिसर हैं- आजमगढ़ के एसएसपी रहे हेमराज मिणा, कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा और देवरिया के एसपी विक्रांत वीर.

अब डॉ. अमिल कुमार-2 को आजमगढ़ का नया एसपी बनाया गया है, वहीं, संजीव सुमन को देवरिया का पुलिस कप्तान बनाया गया है,. इसक अलावा, जयप्रकाश सिंह को एसपी उन्नाव, नीरज कुमार जादौन को अलीगढ़ का एसएसपी, अशोक कुमार मीणा को हरदोई का एसपी, अभिषेक वर्मा को सोनभद्र का एसपी और दीपक भूकर को प्रतापगढ़ का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं IPS अभिषेक सिंह, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सवेरा’ से हिलाया ड्रग्स कारोबार का नेटवर्क, 111 को भेजा जेल

वहीं, केशव कुमार को कुशीनगर का नया एसपी बनाया गया है. इसके साथ ही अभिजीत आर शंकर को अंबेडकर नगर के पुलिस कप्तान के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. अभिषेक भारती को औरैया का एसपी बनाया गया है. मनीष कुमार शांडिल्य को प्रयागराजद कमिश्नरेट में डीसीपी, अनील कुमार झा को रेलवे आगरा का एसपी और सर्वेश कुमार मिश्रा को 04 वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है.

इससे पहले सात IPS अधिकारियों का फेरबदल

यूपी सरकार ने इससे पहले बुधवार को प्रदेश में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया. इसमें तीन जिलों के एसपी-एएसपी भी शामिल थे. सूची के मुताबिक, आईपीएस देव रंजन वर्मा को अपमहानिरीक्षक, प्रशिक्षण निर्देशालय लखनऊ, एसडीआरएफ में तैनात सेनानायक सतीश कुमार को पुलिस अधीक्षक, सम्बद्ध. जबकि अभिजीत कुमार को मेरठ का नया एएसपी ग्रामीण बनाया गया.

वहीं, एसपी रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त बनाया गया है. आईपीएस रानी चौधरी को पुलिस आयुक्त बनाकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट भेजा गया है. इसके अलावा अमेठी के एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर नियुक्त किया गया है. जबकि आईपीएस त्रिगुण बिरोन को पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद का जिम्मा मिला है.