यूपी के 44 PPS अफसरों का तबादला, ASP अनुज चौधरी को फिरोजाबाद में मिली नई पोस्टिंग

यूपी के 44 PPS अफसरों के तबादले हुए हैं. इसी बीच संभल हिंसा के बाद खासतौर से चर्चा में आए ASP अनुज चौधरी का भी ट्रांसफर हो गया है. अब उन्हे फिरोजाबाद ग्रामीण का ASP बना दिया गया है.

ASP अनुज चौधरी का तबादला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़े फेरबदल किए हैं. जिसके तहत 44 पीपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. इसमें संभल के चर्चित ASP अनुज चौधरी का भी ट्रांसफर हो गया है. उन्हें संभल जिले के चंदौसी से, फिरोजाबाद का ASP ग्रामीण बनाया गया है.

संभल हिंसा के बाद चर्चा में अनुज चौधरी

अनुज चौधरी का कुछ महीने पहले ही CO पद से प्रमोट करके उन्हें ASP बनाया गया था. संभल हिंसा के दौरान वे अपनी बेबाक बयानबाजी के कारण खासतौर से चर्चा में आए थे. कई मौकों पर ASP अनुज चौधरी को लेकर सीएम योगी का सकारात्मक रुझान देखने को मिल चुका है. अब उनकी जगह पर कुलदीप सिंह को संभल का नया ASP बनाया गया है.

सीएम योगी भी कर चुके हैं समर्थन

अनुज चौधरी गाहे- बगाहे ऐसे बयान देते रहे हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई बार घमासान देखने को मिला. उनका ऐसा ही एक बयान संभल हिंसा के बाद सामने आया था. उन्होंने कहा था कि होली तो साल में एक बार आती है लेकिन जुमा 52 बार आता है. उनके इस बयान को लेकर जब सीएम योगी से पूछा गया तो सीएम, अनुज चौधरी का समर्थन करते नजर आए. उन्होंने कहा कि वो अफसर पहलवान है तो पहलवान की तरह ही बोलेगा.

UP में लगातार हो रहे हैं ट्रांसफर

जिन 44 PPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें ज्यादातर तबादले उन अफसरों के हैं, जिनकी लंबे समय से एक ही जिले में पोस्टिंग थी. नोएडा में तैनात मनीष कुमार मिश्रा को मिर्जापुर नक्सल क्षेत्र का एडिशनल एसपी बनाया गया है.

गोरखपुर में एडिशनल एसपी सुरक्षा के पद पर तैनात अनुराग सिंह को रामपुर के एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़े पैमाने पर फेरबदल देखने को मिल रहा है. मंगलवार को भी करीब डेढ़ दर्जन सीनियर IAS अफसरों के तबादले हुए थे.