भीषण सड़क हादसा: बस में जा घुसी तेज रफ्तार कार, आगरा के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट की मौत

एक भीषण सड़क हादसे में आगरा के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट राजेश जायसवाल की जान चली गई. ये हादसा तब हुआ जब वो लखनऊ से आगरा लौट रहे थे. इसी दरमियान उनकी क्रेटा कार एक बस से टकरा गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक वे लखनऊ से आगरा लौट रहे थे, इसी बीच मैनपुरी के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उनकी कार की एक बस से जोरदार टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के उड़े परखच्चे उड़ गए.

आनन फानन में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार जायसवाल और उनके ड्राइवर को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये हादसा करहल थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 77-78 के बीच हुआ.

फरार ड्राइवर हुआ अरेस्ट

इधर पुलिस जांच में इस बात का पता चला है कि एक्सीडेंट के समय एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार जायसवाल क्रेटा कार की पीछे की सीट पर बैठे थे. जैसे ही उनकी कार बस से टकराई, बस का ड्राइवर वहां से फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रभारी तहसीलदार संतोष राजौरिया और प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी सैफई अस्पताल पहुंचे.

करहल थाने में आरोपी बस ड्राइवर पंकज शर्मा के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाया गया है. करहल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

परिवार से मिलने गए थे लखनऊ

PCS अफसर राजेश जायसवाल के बारे में जानकारी मिली है कि वो मूल रूप से देवरिया के रहने वाले थे. हांलाकि उनकी फैमिली लखनऊ में रहती है. उनकी पोस्टिंग आगरा में थी. इसीलिए वे अपनी फैमिली से मिलने लखनऊ गए थे. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस हादसे के बाद प्रशासनिक अफसरों में शोक की लहर दौड़ गई है.