3 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला… सास के सारे जेवर भी बटोर ले गई

औरैया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहीं के रहने वाले एक शख्स ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी 3 बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. जाते वक्त वो सास के जेवर भी ले गई. पति ने 5 अन्य लोगों पर संदेह जताया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस कर रही है जांच

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहीं के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के हमीरपुर रूरू गांव के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को तहरीर दी है. उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी 3 बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. आरोप है कि जाते वक्त उसने अपनी सास के जेवरों पर भी हाथ साफ कर दिया और फिर घर से निकल गई. पति का कहना है उसकी पत्नी का प्रेमी पास के ही एक गांव गोपियापुर का रहने वाला है.

पति ने लगाए ये आरोप

पति का कहना है महिला के इस तरह अचानक घर छोड़कर चले जाने से उसके बच्चे पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं. युवक अपने तीनों बच्चों को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से अपील की कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द ढ़ूढ़ा जाए और उसे फिर से बच्चों से मिलवाया जाए. पीड़ित ने अन्य 5 लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि इन सभी लोगों ने सोची-समझी साजिश के तहत उसकी पत्नी को भगाने में के लिए साजिश की.

आरोपी महिला की तलाश में पुलिस

मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने जानकारी दी कि पीड़ित ने मामले को लेकर तहरीर दी है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. उनका कहना है जांच में जो बातें सामने आएंगी, उसके आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है.

बड़ी तादाद में आ रहे ऐसे मामले

पुलिस के रजिस्टरों में ऐसे मामलों की भरमार है, जहां पत्नी का प्रेम- प्रसंग पति की मुसीबत का सबब बन गया हो. कई मामलों में पत्नियां अपने प्रेमी के साथ मिलके अपने पति की हत्या को अंजाम दे रही हैं. इसे लेकर खौफ का आलम ये है कि कई पतियों ने अपनी राजी खुशी से उसके प्रेमी से शादी करवा दी है. क्योंकि कहावत है न कि जान बची तो लाखों पाए. फिलहाल अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में आगे क्या मोड़ आता है.