छोटी बहन को डूबते देख बड़ी बहन ने नहर में लगा दी छलांग… दोनों की मौत
यूपी के बाराबंकी में एक नहर में डूबकर 2 बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नहर के पास से गुजरते वक्त छोटी बहन का संतुलन बिगड़ गया, उसे बचाने के लिए बड़ी बहन ने नहर में छलांग लगा थी और फिर वो भी गहरे पानी में समा गई.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक विचलित कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां पिता के साथ खेत गईं 2 सगी बहनों की एक नहर में डूबकर मौत हो गई. घटना सूरतगंज ब्लॉक के तुलसीपुर की है. जहां रविवार को दोनों की उफनती नहर मे डूबने से मौत हो गई. इस हादसे में जान गंवाने वाील बच्चियों की पहचान कंचन (14 साल) और सौम्या (11 साल) के रूप में हुई है. हादसे के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
बड़ी बहन ने लगा दी छलांग
परिवार बेहद गरीबी के हालात में है. घटना के वक्त बच्चियां अपने पिता के साथ ही मौजूद थीं. पिता सुनील वर्मा अपने धान की फसल में खाद डालने गए थे. पिता की मदद के लिए दोनों बहनें भी वहां मौजूद थीं. इसके बाद दोपहर को घर लौटते वक्त रास्ते में पड़ने वाली नहर का पानी उफान पर था. यहीं से गुजरते समय छोटी बेटी का पैर फिसल गया और वो नहर में बहने लगी. छोटी बहन को पानी में बहते देख बड़ी बहन ने पानी में छलांग लगा दी. दोनों को तैरना नहीं आता था इसलिए वो भी गहरे पानी में डूबने लगी.
गांववालों ने निकाला
पास में मौजूद कुछ गांववालों ने ये मंजर देखा तो शोर मचाया. शोर सुनकर पिता सुनील वर्मा मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को गहरे पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दोनों बच्चियों की सांसें थम चुकी थीं. इसका पता चलते ही परिवार में मातम पसर गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मानसून के चलते नदियों से लेकर छोटी नहरें लबालब भरी नजर आ रही हैं. इसके चलते छोटी सी लापरवाही भी बहुत भारी पड़ सकती है. बीते दिनों में जलभराव के चलते कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को लगातार आगाह कर रहा है.



