माता-पिता ने बेटी के नाम की जमीन तो बेटे ने तीनों को कुल्हाड़ी से काटा, गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप
यह घटना गाजीपुर के डिलिया गांव की है. जहां एक बेटे ने अपने माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. माता-पिता ने अपनी जमीन का बंटवारा बेटी के नाम भी की थी. इससे नाराज कलयुगी बेटे ने तीनों की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजीपुर के डिलिया गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने जमीनी विवाद के चलते अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी. कलयुगी बेटे ने माता-पिता और बहन को दौड़ा-दौड़ा कर खेतों में कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारा है. इस ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ इरज राजा सहित तमाम आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्रित किए हैं. ये घटना कोतवाली इलाके के डिलिया गांव में आज दोपहर करीब 1 बजे की है. यह घटना जमीन के बंटवारे को लेकर हुई है. कुछ दिन पहले इसको लेकर परिवार और रिश्तेदारों के बीच एक पंचायत भी हुई थी.
क्या है पूरा मामला?
ग्रामीणों के मुताबिक, तीनों की लाश खेतों में गिरे पड़े मिले थे. उनका कहना कि मृतक शिवराम यादव के बेटा का नाम अभय यादव है. जबकि उनकी मृतक बेटी का नाम कुसुम था. पिता ने इन दोनों में ही अपने जमीन का बंटवारा कर दिया था. इसी जमीन का बंटवारा बेटे अभय को रास नहीं आ रहा था जिसको लेकर कुछ दिन पहले भी परिवार और रिश्तेदारों के बीच एक पंचायत हुई थी. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया था और आज इसी मामले को लेकर अभय ने खूनी खेला खेल दिया.
कुल्हाड़ी से हमला कर ले ली जान
ग्रामीणों ने बताया कि शिवराम यादव की बेटी कुसुम की शादी हो चुकी थी. लेकिन वह अपने पिता के साथ ही रहती थी क्योंकि उसके पति से किन्हीं बातों को लेकर विवाद चल रहा था. वह मेडिकल से संबंधित कार्य करती थी. आज जब वह स्कूटी से अपने घर पहुंची तो उसके भाई अभय ने पहले माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर कुसुम पर भी हमला कर दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.



