क्रिकेट मैच खेलकर लौटते समय दो युवक नदी में डूबे, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

यूपी के बाराबंकी में क्रिकेट मैच खेलकर वापस लौट रहे 2 युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई. जब वे नाव से नदी पार कर रहे थे, उसी वक्त नाव पलट गई. एक शख्स की लाश नहीं मिल पाई है, जिसकी तलाश की जा रही है.

दो युवक नदी में डूबे

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में नदी में डूबने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना यहीं की असंद्रा कोतवाली इलाके में हुई. दोनों युवक क्रिकेट मैच खेलने के बाद नाव से कल्याणी नदी को पार कर रहे थे. इसी बीच उनकी नाव पलट गई और वे दोनों नदी में समा गए. जबकि नाव चला रहा शख्स तैरकर बच निकलने में कामयाब रहा. एक की लाश बरामद कर ली गई, जबकि दूसरे युवक की लाश नहीं मिल पाई है. उसकी तलाश की जा रही है.

बीच नदी में पलट गई नाव

जानकारी के मुताबिक वे दोनों नदी में सवार थे. जब नाव मल्लाहनपुरवा घाट के पास पहुंची तो तेज बहाव और हिचकोलों के चलते नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई. नाविक ने तो तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन इन युवकों तैरना नहीं आता था. वे गहरे पानी में समा गए. सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद एक युवक का शव बरामद निकाल लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

बीजेपी विधायक मौके पर पहुंचे

इधर हादसे के बाद उनके परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. प्रशासन का कहना है कि कल्याणी नदी में इस समय पानी का बहाव तेज है और बिना सुरक्षा उपायों के नदी पार करना जोखिम भरा साबित हो सकता है. फिलहाल मौके पर पुलिस और गोताखोर मौजूद हैं. दूसरे युवक की लाश की तलाश की जा रही है.

प्रशासन कर रहा आगाह

ये ऐसा पहली बार नहीं है कि नदियों में बढ़ते जलस्तर की वजह से हादसा हुआ हो. मानसून के वक्त ऐसी सैकड़ों खबरें आ चुकी हैं, जहां नदियों में बढ़ते जलस्तर के चलते हादसा हुआ हो. इन हादसों में दर्जनों लोगों की जानें भी जा चुकी हैं. ऐसे में प्रशासन लोगों के लिए अलर्ट जारी कर रहा है कि वे खराब मौसम को देखते हुए सुरक्षा उपायों का खासा ख्याल रखें.