हाई कोर्ट के स्टे की जानकारी नहीं, पैसा आ गया है दालमंडी प्रोजेक्ट तो पूरा होगा ही; प्रशासन की दो टूक

वाराणसी के दालमंडी प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फंड आ चुका है और सड़क चौड़ीकरण होकर रहेगा. बीते दिन प्रशासन ने 184 मकान और दुकानों पर नोटिस चस्पा किए थे. साथ ही इनके संबंधित मालिक को दस्तावेज जमा करने का अल्टीमेटम दिया था.

दालमंडी प्रोजेक्ट पर प्रशासन का दो टूक

वाराणसी में पूर्वांचल के सबसे बड़ी होलसेल मार्किट में चौड़ीकरण की प्रक्रिया होनी है. पीडब्लूडी के कर्मचारियों ने 184 दुकान और मकानों पर नोटिस चस्पा किया है. इसको लेकर दालमंडी के व्यापारियों में हलचल बढ़ गई है. इस बीच प्रशासन ने सोमवार को दालमंडी प्रोजेक्ट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम राजस्व वंदिता श्रीवास्तव और पीडब्लूडी के एक्सइएन पीडब्लूडी केके सिंह मौजूद थे. एडीएम सिटी ने बताया कि पैसा आ गया है, इसलिए प्रोजेक्ट तो पूरा होगा. दालमंडी की सड़क 17.4 मीटर चौड़ी होनी है. दालमंडी के लोगों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट पूरा होगा.

मुआवजा सर्किल रेट का दो गुना होगा: ADM

एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया, ‘हम उन लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं कि वो बातचीत के लिए आएं. चौक थाने में पीडब्लूडी ने इसको लेकर कार्यालय भी खोल दिया है. जिन 187 लोगों को नोटिस गई है हम उनसे आग्रह कर रहे हैं कि वो प्रशासन से बातचीत के लिए आएं. मुआवजा सर्किल रेट का दो गुना होगा.’

उन्होंने कहा कि बातचीत के आधार पर मुआवजा बढ़ भी सकता है. कागज और खतौनी को लेकर या किराएदार-मकान मालिक को लेकर उनके जितने भी प्रश्न हैं, वो हमारे पास आएं हम समाधान निकालेंगे. अधिकारियों ने कहा कि हमें लगता है कि इस मुद्दे पर दालमंडी के लोगों में कन्फ्यूजन ज़्यादा है.

हाई कोर्ट के स्टे की जानकारी नहीं- एडीएम

एडीएम सिटी से जब पूछा गया कि क्या हाई कोर्ट का कोई स्टे है? इसपर उन्होंने कहा कि इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुनरवास को लेकर भी आपसी सहमति से ही रास्ता निकलेगा, लेकिन उनको पहले बातचीत के लिए आना होगा. वहीं, व्यापारियों में हलचल बढ़ गई है.

पीडब्ल्यूडी ने दुकानों और मकानों पर नोटिस चस्पा कर 16 अक्तूबर तक कागजात जमा करने को कहा है. वहीं. स्थानीय व्यापारी और दुकानदार अब कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. इमरान अहमद नाम के एक दुकानदार ने कहा बताया कि सरकार ये जानबूझकर कर रही है. वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.

750 मीटर की सड़क 17.5 मीटर चौड़ा होगा

दालमंडी चौड़ीकरण 230 करोड़ का प्रोजेक्ट है, जो कि नई सड़क को चौक थाने वाली सड़क से जोड़ती है. 191 करोड़ रुपये मुआवजे पर खर्च किए जाएंगे. इसकी कुल लंबाई 750 मीटर है. इसके जरिए विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार तक आराम से पहुंचा जा सकता है. चौड़ीकरण में 750 मीटर लंबी सड़क को 17.5 मीटर चौड़ा करना है.