नहीं हुई सुनवाई तो DM के सामने चूहा मार दवा लेकर पहुंची महिला, मचा हड़कंप

यूपी के बाराबंकी में जब एक महिला 7 महीनों से शिकायत करके तंग आ गई और उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला तो आखिकार वो सुसाइड करने के लिए चूहा मार दवा लेकर DM के सामने पहुंच गई. हांलाकि आसपास मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया, जिससे उसकी जान बच गई.

DM के सामने सुसाइड करने की कोशिश की

यूपी के बारांबकी में एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया, जहां दबंगों से तंग आकर महिला DM के सामने सुसाइड करने के लिए पहुंच गई. उसका आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. वो पिछले 7 महीने से इसकी शिकायत कर रही है. लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके बाद महिला ने खौफनाक कदम उठाने की कोशिश की.

सुनवाई न होने से थी परेशान

पूरा मामला बाराबंकी की हैदरगढ़ तहसील का है. यहां तहसील समाधान दिवस को मौके पर पीड़िता चूहा मार दवा लेकर जिलाधिकारी के सामने पहुंच गई. हांलाकि वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे सुसाइड करने से रोक लिया. महिला का आरोप है कि वह अपनी समस्या को लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं इस घटना के चलते तहसील में हड़कंप मच गया.

चूहा- मार दवा लेकर पहुंची पीड़िता

जानकारी के मुताबिक समाधान दिवस के समापन पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी जैसे ही लौटने लगे, उसी समय महिला डीएम की गाड़ी के पास ज़मीन पर बैठ गई. उसके हाथ में चूहा मार दवा भी थी. जिसे वो खाने की कोशिश करने लगी. मामले को गंभीरता से लेते हुए DM ने उसकी बात सुनी और वहां मौजूद अधिकारियों को मामले सख्त कार्रवाई ने निर्देश दिए. DM ने कहा कि पीड़ितों की त्वरित सुनवाई होनी चाहिए क्योंकि न्याय दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि अगर किसी मामले में लापरवाही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

ये ऐसा पहला मामला नहीं है, जब फरियादी सुनवाई न होने से तंग आकर अधिकारियों के सामने सुसाइड करने की कोशिश कर रहे हों. इसके पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिल चुके हैं, जहां प्रशासन की हीला- हवाली से तंग आकर लोग अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराते नजर आ चुके हैं. पिछले दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ, जहां एक बुजुर्ग सुनवाई न होने से परेशान होकर कलेक्टर के ऑफिस के सामने लोट लगाता नजर आया था. फिलहाल अब देखना ये होगा कि इस मामले में क्या एक्शन देखने को मिलेगा.