लबालब पानी, तैरते वाहन और सड़क पर नाव… हमीरपुर में बाढ़ का कहर
यूपी के हमीरपुर में भीषण बाढ़ के हालात बने हुए हैं. यहां गलियों तक में पानी इस कदर भरा हुआ है कि नावें चल रही हैं. इन हालातों के चलते लोग पलायन करने को मजबूर हैं. इधर भारी बारिश के कारण नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

बुंदेलखंड क्षेत्र का हमीरपुर जिला इन दिनों भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. यहां करीब 40 सालों बाद ऐसे हालात पैदा हुए हैं. जिले के दोनों तरफ बहने वाली यमुना और बेतवा नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं. आए दिन नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते हालात इतने बिगड़ गए हैं कि शहर की ज्यादातर गलियों में कई फीट पानी भर गया है.
इसलिए यहां गलियों में नावों के जरिए बमुश्किल आवाजाही हो पा रही है. इसके अलावा घरों में भी पानी भर चुका है. जिसके चलते लोग खासा परेशान नजर आ रहे हैं.
ऐसा है बाढ़ का कहर
बाढ़ का कहर इतना ज्यादा है कि लोग अपना सामान समेटकर सुरक्षित जगहों की तरफ पलायन करने को मजबूर हैं. जिले के करीब 180 गांव इस समस्या का सामना कर रहे हैं. हांलाकि जिला प्रशासन, बाढ़ से निपटने के लिए अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य को अंजाम दे रहा है. इसके तहत बाढ़ से प्रभावित गांवों की लगातार निगरानी की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति से निपटने के लिए राहत और बचाव टीमों की तैनाती की गई हैं.

सूखे की मार झेलता है बुंदेलखंड
बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग सभी जिले आमतौर पर जून-जुलाई में सूखे की चपेट में रहते है. इस बार भारी बारिश के कारण ये इलाका जलमग्न होने की कगार पर है. यहां के सभी बांध भारी बारिश से लबालब भर गए हैं और उनके फाटक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने जुलाई में ऐसी भयावह स्थिति पहले कभी नहीं देखी. जहां कभी पानी के लिए त्राहि-त्राहि मचती थी, अब वहां चारों तरफ पानी ही पानी है.
इसके चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. आने वाले कुछ दिनों में नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है. इसे लेकर प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है.



