चल हट, भाग यहां से… 55 साल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर भड़का बीजेपी MLC का बेटा

यूपी के हाथरस में ट्रैफिक इंस्पेक्टर और बीजेपी नेता के बेटे के बीच तीखी नोकझोक का मामला सामने आया. बात बढ़ी तो तू- तड़ाक तक पहुंच गई. बीजेपी नेता के बेटे ने यहां तक कह डाला कि तू 55 साल का है तभी तेरी इज्जत कर रहा हूं.

भड़का बीजेपी MLC का बेटा

यूपी के हाथरस में एक बीजेपी MLC का बेटा ट्रैफिक इंस्पेक्टर से भिड़ता नजर आया. मामला सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर शुरू हुआ. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद पैदा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि विवाद बढ़ा तो MLC के बेटे ने कहा-चल हट तू 55 साल का है तभी तो इज्जत कर रहा हूं, नहीं तो अभी तक पता नहीं क्या कर देता.

ऐसे शुरु हुआ विवाद

अब ये बहस खासा चर्चा का विषय बन गई है. मामला यहीं की सासनी कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक स्कॉर्पियो (UP 81B 2324) कार आकर हाईवे पर सड़क किनारे अवैध रूप से रोक दी गई. चौराहे पर जाम लगने लगा तो मौके पर तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने कार के लिए हटाने को कहा. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ से भाजपा MLC ऋषिपाल सिंह का बेटा चौधरी तपेश अपनी कार लेकर कहीं जा रहा था. कार पर विधायक लिखा हुआ था और साथ ही बीजेपी का झंडा भी लगा था. गाड़ी के भीतर एक गनर भी मौजूद था. इसी बीच उसकी ट्रैफिक इंस्पेक्टर से तीखी नोकझोक हो गई. फिर बात बढ़ी तो तुम- तड़ाक की नौबत आ गई. आरोप है कि इसी बीच उसने ट्रैफिक सिपाही को धमकाने का प्रयास किया और उसके साथ बदसलूकी की.

क्या बोला इंस्पेक्टर

MLC के बेटे ने ने इंस्पेक्टर को डाटते हुए कहा कि चल हटा, भाग यहां से. इसी बीच इस घटना का किसी शख्स ने वीडियो भी बनाया. ट्रैफिक हवलदार ने उससे कहा कि आप अपने पिता का नाम बदनाम कर रहे हो. मैं आपसे ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं. पर समाज में किससे कैसे पेश आना है ये सलीका बहुत अच्छे से जानता हूं. इस नोकझोंक का एक वायरल वीडियो भी सामने आया है.