प्रयागराज के हजारों घरों में घुसा पानी, बाढ़ से पूरे शहर में त्राहिमाम… एनडीआरएफ 24 घंटे तैनात-फोटो

प्रयागराज के हजारों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. गंगा, यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पानी सलोरी, तेलियरंग, दारागंंज, नैनी के इलाकों में घुसा है. लोगों की मुश्किलों को इन तस्वीरों से देख सकते हैं.

प्रयागराज के हजारों घरों में घुसा पानी, बाढ़ से पूरे शहर में त्राहिमाम… एनडीआरएफ 24 घंटे तैनात-फोटो
प्रयागराज में भारी बारिश के कारण गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. पानी 80 मीटर के ऊपर पहुंच गया है. शहर के कई बड़े हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं.
1 / 6
प्रयागराज के हजारों घरों में घुसा पानी, बाढ़ से पूरे शहर में त्राहिमाम… एनडीआरएफ 24 घंटे तैनात-फोटो
पानी इतना ज्यादा है कि प्रयागराज के प्रसिद्ध बड़े हनुमान जी मंदिर भी लगभग पूरी तरह से डूबा हुआ है. आसमान से बारिश और नीचे गंगा नदी के ऊफान की वजह से लोगों का आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
2 / 6
प्रयागराज के हजारों घरों में घुसा पानी, बाढ़ से पूरे शहर में त्राहिमाम… एनडीआरएफ 24 घंटे तैनात-फोटो
प्रयागराज के दारागंज मोहल्ले में सड़को पर एनडीआरएफ की टीम जगह-जगह जाती हुई दिखाई दे रही. एक शख्स सिर पर झोला रखे हुए और पीछे फुल्की की स्टॉल लिए किसी तरह बाढ़ से जूझता हुआ दिखाई दे रहा है.
3 / 6
प्रयागराज के हजारों घरों में घुसा पानी, बाढ़ से पूरे शहर में त्राहिमाम… एनडीआरएफ 24 घंटे तैनात-फोटो
ये तस्वीर प्रयागराज के करेला बाग इलाके की है. यहां पर ससुर खदेरी नदी ऊफान पर है. बाढ़ आने की वजह से अपने घर जाने के लिए शख्स ने नाव का सहारा लिया.
4 / 6
प्रयागराज के हजारों घरों में घुसा पानी, बाढ़ से पूरे शहर में त्राहिमाम… एनडीआरएफ 24 घंटे तैनात-फोटो
ये प्रयागराज का पुराना नैनी ब्रिज है, यहां पर यमुना नदी में बढ़े जल स्तर का अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है. बढ़े जल स्तर की वजह से पुल का खंभा पूरी तरह से डूबने से थोड़ा ही बचा हुआ है.
5 / 6
प्रयागराज के हजारों घरों में घुसा पानी, बाढ़ से पूरे शहर में त्राहिमाम… एनडीआरएफ 24 घंटे तैनात-फोटो
बाढ़ की मुश्किलों से जूझती महिला का एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है. यहां पर सीढ़ी के जरिए महिला को दूसरी जगह ले जाया जा रहा है.
6 / 6