हुक्का पीकर रील बना रहा था कांस्टेबल… SP ने देखा वीडियो फिर जो हुआ
यूपी के कौशांबी में तैनात एक पुलिसवाले को हुक्का पीकर रौब झाड़ना इस कदर भारी पड़ गया कि इसका वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. वीडियो में कांस्टेबल जाति को लेकर रौब दिखाता भी नजर आ रहा है. SP राजेश कुमार ने इसे आपत्तिजनक करार देते हुए इसकी जांच सीओ को सौंप दी.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक सिपाही के हुक्का पीकर रील बनाने के मामले में कार्रवाई देखने को मिली है. यहां की सैनी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल संदीप जाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही हुक्का पीते हुए नजर आ रहा है. इसके अलावा वो जाति को लेकर कुछ ऐसे बातें कर रहा है, जिसे आपत्तिजनक करार दिया जा रहा है.
उसकी रील पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. जिसके बाद SP ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
SP ने देखा वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद कौशांबी के SP राजेश कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और आरोपी सिपाही संदीप जाट को न केवल सस्पेंड किया बल्कि मामले की जांच की सीओ जेपी पाण्डेय को सौंप दी. एसपी ने वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि इस तरह की हरकत पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंचाती है. जोकि नियमों के खिलाफ है.
जातिगत टिप्पणी भी
जानकारी के मुताबिक रील बनाने वाला सिपाही पिछले 2 सालों से सैनी कोतवाली में तैनात था. इस बार उसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि मामला सीधे पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया. वीडियो में सिपाही हुक्का पीते हुए एक गाना भी बजा रहा है. इसमें जातिगत टिप्पणी जैसे टैग भी जोड़े गए हैं, जो पुलिस नियमों के उल्लंघन के तौर पर देखे जा रहे हैं.
SP ने ये कहा
एसपी राजेश कुमार के मुताबिक विभाग की तरफ से पहले ही ये निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज पोस्ट नहीं करेगा जो कि आपत्तिजनक हो. इसके बावजूद जब ये वीडियो सामने आया, तो नियमों के तहत कार्रवाई की गई है.
इस घटना के बाद उन पुलिसवालों के भी कान खड़े हो गए हैं, जो सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते रहते हैं. जिनमें कई बार पुलिस नियमावली का उल्लंघन देखने को भी मिलता है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई पुलिसकर्मी इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.



