मिर्जापुर: प्रसाद की दुकान से चुनरी चुराने लगा दरोगा, वीडियो वायरल
यूपी के मिर्जापुर में विंध्याचल धाम के बाहर प्रसाद की दुकान से चुनरी चोरी करते हुए एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि एक दरोगा दुकान में दाखिल होता है और चुनरी लेकर चला जाता है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नवरात्रि के तीसरे दिन यूपी के मिर्जापुर में विंध्याचल धाम में प्रसाद के दुकान से एक दरोगा चुनरी चुराता हुआ दिख रहा है. ये घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई. इसके बाद दरोगा की चोरी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि आरोपी दरोगा पहले दुकान से चुनरी उठाता है फिर उसे झोले में रख लेता है. मामला सामने आने के बाद CO विवेक जावला की अगुवाई में पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
CCTV से पकड़ी गई चोरी
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में नवरात्रि का मेला चल रहा है. इसलिए यहां हर रोज लाखों श्रद्धालु देवी के दर्शन के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. लेकिन जब पुलिसवालों से ही सुरक्षा का खतरा महसूस होने लगे तो मामला थोड़ा गंभीर हो जाता है. यहां कुछ ऐसा ही हुआ है. एक दरोगा प्रसाद की दुकान से चुनरी चुराते नजर आ रहे हैं. हांलाकि दरोगा साहब दुकान मालिक की नजरों से तो बच गए लेकिन दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर से नहीं बच पाए. फिर क्या था आरोपी दरोगा की पूरी पोल खुलकर सामने आ गई.
जांच कर रही पुलिस
दरोगा ने जिस चुनरी को चुराया, उसकी कीमत महज 300 रुपये बताई जा रही है. पूरा मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र के विन्ध्यवासिनी मंदिर के पास “सप्तऋषिपथ ” नए विशिष्ठ मार्ग पर स्थित एक दुकान का है. फिलहाल वीडियो वायरल होने पर सीओ सिटी विवेक जावला, दुकानदार से जानकारी लेकर जांच में जुट गए हैं.
CO सिटी विवेक जावला ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है. इसकी जांच कर रहे कोतवाल वेद पांडेय ने बताया कि घटना के समय दुकानदार वहीं मौजूद था. आरोपी पुलिसकर्मी की भी तलाश की जा रही है.
पहले भी आ चुके हैं कई मामले
ये ऐसा पहला मामला नहीं है, जब पुलिसवालों के मार्केट से बिना पैसे दिए सामान उठा लेने का मामला सामने आया हो. इसके पहले भी ऐसे कई मामलों की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. CCTV फुटेज के आधार पर जांच करने पर कई आरोप सच पाए गए और आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ एक्शन भी देखने को मिला. फिलहाल अब देखना ये होगा कि आरोपी दरोगा के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.