क्या पूजा पाल ने की है दूसरी शादी? हलफनामे से सामने आई सच्चाई

MLA पूजा पाल के सपा से निकाले जाने के बाद जिस चीज पर सबसे ज्यादा बात हो रही है, वो है उनकी दूसरी शादी. इस बात को लेकर कई अहम सवाल खड़े हो रहे हैं. पूजा पाल ने अपने एक हलफनामे में एक शख्स का जिक्र अपने पति के तौर पे किया है. आखिर उनकी दूसरी शादी को लेकर क्या है सच्चाई. आपको बताते हैं.

शादी को लेकर क्या है सच्चाई

सीएम योगी की तारीफ और फिर सपा से निष्कासन के बाद विधायक पूजा पाल खासा चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच एक मुद्दा उठा उनकी दूसरी शादी को लेकर. पूजा पाल अपने पति राजू पाल के बारे में तो बात करती हैं लेकिन अपनी दूसरी शादी के बारे में कभी बात नहीं करती है. राजू पाल की हत्या के बाद आखिरकार उन्होंने एक हलफनामे में अपने पति के नाम के आगे बृजेश वर्मा का जिक्र किया था. तो आखिर कौन है ये शख्स जिसके बारे में एक दस्तावेज में बाकायदा जिक्र है.

और सबसे अहम बात ये है कि MLA पूजा और कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं तो आखिर अपनी दूसरी शादी को लेकर कोई बात क्यों नहीं करती. इस सभी सवालों के जवाब जानेंगे इस खबर में.

बृजेश वर्मा को अपना बताया पति

अतीक अहमद के खिलाफ योगी के सख्त एक्शन की तारीफ करने के खासा चर्चा में आईं सपा विधायक पूजा पाल ने एक चुनावी एफिडेविट में बृजेश वर्मा को अपना बताया था. इसके बाद उनकी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. उनके पहले पति विधायक राजू पाल की 2005 में हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद पर लगा. जिसे लेकर पूजा पाल समय-समय पर अपनी बात रखती रहीं.

अब सपा पार्टी से निष्कासन के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक उनकी दूसरी शादी को लेकर चर्चाएं तेज हो चली है. तो जिस शख्स को पूजा ने अपना बति बताया था अब उसके बारे में भी जान लीजिए.

कौन हैं बृजेश वर्मा

हरदोई में मल्लावां क्षेत्र के रहने वाले बृजेश वर्मा विधायक रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक 2018 में पूजा ने उनसे दूसरी शादी की. इसका जिक्र एक हालफनामे में भी है हालांकि यह शादी सार्वजनिक नहीं की गई थी. बृजेश वर्मा कभी हरदोई की राजनीति में शीर्ष पर थे लेकिन मौजूदा वक्त में वो हासिये पर है. अब उनकी दोबारा शादी की बात को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.