टोलकर्मियों ने फौजी को पीटा, NHAI ने कंपनी को किया ब्लैकलिस्टेड, 20 लाख का जुर्माना भी लगाया
यूपी के मेरठ में एक टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा एक फौजी की पिटाई के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन हुआ है. NHAI ने इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही संबंधित कंपनी पर भी कार्रवाई की गई है.

मेरठ में एक टोल पर फौजी की पिटाई के मामले में बड़ा एक्शन देखने को मिला है. मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 17 अगस्त को मेरठ–करनाल खंड के भुनी टोल प्लाजा (NH-709A) के आरोपी टोल कर्मियों पर 20 लाख का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही कंपनी को भी ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है.
कंपनी को नहीं मिलेंगे टेंडर
रविवार रात फौजी कपिल की टोल वसूली को लेकर टोल कर्मियों के द्वारा बेरहमी से मारपीट कर दी गई थी. जिसे लेकर सोमवार सुबह से लगातार हंगामा होता रहा. अब इस मामले में NHAI ने बड़ा एक्शन लिया है. NHAI ने टोल वसूली एजेंसी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और टोल वसूली कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया है. साथ ही साथ भविष्य में टोल प्लाजा के टेंडरों में भाग लेने से प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
NHAI ने X पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि वो ऐसे व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को सुरक्षित और निर्बाध यात्रा का अनुभव मिले.
हुआ भारी विरोध
फौजी के साथ मारपीट की खबर फैलते हुए लोगों का अलग- अलग तरीके से विरोध देखने को मिला. इधर सोमवार सुबह से ही आसपास के गांवों के लोग भुनी टोल पर पहुंचे और वहां जमकर हंगामा देखने को मिला. टोल प्लाजा के मैनेजर को गिरफ्तार करने मांग की गई. इधर बीजेपी नेता संगीत सोम ने टोल प्लाजा पर धरना दिया और कार्यवाही की मांग की.
इसके साथ ही राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पूरे मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.



