15 महीने, 1180 करोड़…. यूपी के इस शहर में बुलडोजर ने रसूखदारों से खाली कराई सरकारी संपत्ति

यूपी के मुरादाबाद में ₹1180 करोड़ की सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा को प्रशासन ने खाली करवाया है. कब्जेदारों में सपा विधायक समरपाल के साथ पूर्व मेयर की फैमिली और कई रसूखदारों के नाम सामने आए हैं.

अवैध कब्जे पर एक्शन Image Credit:

मुरादाबाद में ₹1180 करोड़ की सरकारी संपत्ति के अवैध कब्जेदारों पर प्रशासन का डंडा चला है. अवैध कब्जे के मामले में सपा विधायक समरपाल, पूर्व मेयर हुमायूं कदीर की फैमिली सहित कई रसूखदारों के भी नाम सामने आए. जिसके बाद नगर निगम ने इन संपत्तियों को बुल्डोजर एक्शन के जरिए खाली करवाया.

आए कई रसूखदारों के नाम

मुरादाबाद में सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई देखने को मिली है 1180 करोड़ रुपये की सरकारी जमीनों पर मकानों को कब्जामुक्त कराया गया है. इस कार्रवाई की जद में साधारण लोगों के साथ-साथ बड़े और प्रभावशाली लोगों के भी नाम शामिल हैं. सपा के विधायक समरपाल सिंह और नगर निगम के ही पूर्व मेयर स्वर्गीय हुमायूं कदीर के परिवार वालों के नाम भी सामने आए हैं.

इन सभी रसूखदारों ने जिन जमीनों और मकानों पर कब्जा किया था. उसे खाली कराया गया है. नगर निगम का कहना है कि संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

नगर आयुक्त ने ये बताया

नगर निगम की इस कार्रवाई से साफ पता चल रहा है कि ये एक्शन किसी दबाव से थमने वाला नहीं है. निगम की कई टीमें अलग- अलग स्थानों पर पहुंचीं और अवैध कब्जों को हटाकर सरकारी संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया. नगर आयुक्त का कहना है कि कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उनका कहना है कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा.

मचा हड़कंप

नगर निगम की इस कार्रवाई के चलते हड़कंप मच गया है. जिन रसूखदारों को ये लगता था कि उनपर कोई एक्शन नहीं होगा, अब उनके गले पर भी तलवार लटक रही है. नगर निगम के अफसरों का साफतौर से कहना है कि अवैध कब्जा किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर किसी ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन किया जाएगा.