गोरखपुर NEET छात्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढ़ेर, STF ने रामपुर में मारा
यूपी में रामपुर के एक खूंखार अपराधी और 1 लाख के ईनामी हिस्ट्रीशीटर जुबैर को UPSTF ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया है. इस अपराधी पर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज थे. जुबैर, गोरखपुर NEET छात्र की हत्या मामले में भी मुख्य आरोपी था.
यूपी में रामपुर के खूखांर अपराधी और एक लाख के ईनामी हिस्ट्रीसीटर का यूपी STF ने एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक इस अपराधी के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. शुक्रवार देर शाम मुठभेड़ के दौरान यूपी STF ने इसे मार गिराया. जुबैर गोरखपुर में हत्या सहित गौकशी के अपराध में वांछित आरोपी था. शुक्रवार को रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के चाकू चौक से मंडी जाने वाले मार्ग पर यूपी STF और अपराधी जुबैर की मुठभेड़ हो गई.
इस दौरान गोली लगने से वो घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रामपुर के जिला अस्पताल लाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस UPSTF की इस कार्रवाई में एक SI राहुल जादौन और एक कांस्टेबल सन्दीप कुमार भी घायल हो गए.
ये है क्रिमिनल हिस्ट्री
पुलिस ने इस अपराधी की क्रिमिनल हिस्ट्री का ब्योरा जारी किया है, जिसमें उसके खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों का जिक्र किया गया है.
- मु0अ0सं0- 493/17 धारा 11 पशु क्रूरता अधि० थाना कोतवाली रामपुर.
- मु0अ0सं0 – 498/17 धारा 11 पशु क्रूरता अधि० थाना कोतवाली रामपुर.
- मु0अ0सं0 – 266/19 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना पटवई जिला रामपुर.
- मु0अ0सं0- 98/2020 धारा 380/457 भादवि चालानी थाना मिलक रामपुर.
- मु०अ०सं०- 99/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना मिलक रामपुर.
- मु0अ0सं0-100/2020 धारा 3/25 ए एक्ट चालानी थाना मिलक रामपुर.
- मु0अ0सं0-188/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना मिलक रामपुर.
- मु०अ०सं०-150/20 धारा-3/25 ए एक्ट चालानी थाना कैमरी रामपुर.
- मु0अ0सं0-151/20 धारा 420/468/471 भादवि चालानी थाना कैमरी रामपुर.
- मु0अ0सं0-96/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर.
- मु0अ0सं0- 143/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर.
- मु0अ0सं0-298/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर.
- मु0अ0सं0- 01/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गंज रामपुर.
- मु0अ0सं0- 02/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27(1) ए एक्ट चालानी थाना शहजादनगर रामपुर.
- मु0अ0सं0-201/24 धारा 3/5ए 18 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि० व धारा 109/121(1)/61(2) बीएनएस चालानी थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर.
- मु0अ0सं0 377/24 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि व धारा 109 बीएनएस चालानी थाना सिकरी गंज जनपद गोरखपुर.
- मु0अ0सं0 403/24 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि चालानी थाना मनका पुर जनपद गोण्डा.
- मु0अ0सं0- 705/25 धारा-103(1),140(1),312,109,115(2),125(5),3(5) बीएनएस व 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर.
NEET छात्र की हत्या का आरोपी था जुबैर
हाल में ही गोरखपुर में हुई NEET छात्र की हत्या के मामले में भी जुबैर आरोपी था. पशु तस्करों ने 19 साल के एक NEET छात्र दीपक की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही पशु तस्करों के खिलाफ UPSTF की कार्रवाइयां देखने को मिल रही हैं. अब मोस्ट वांटेड अपराधी जुबैर को भी ढ़ेर कर दिया गया.