दावत में न बुलाए जाने पर गुस्साया ‘ग्राम प्रधान’, युवक को गोलियों से भून डाला
यूपी के शाहजहांपुर में हत्या का एक ऐसा मामला मामला सामने आया है, जहां दावत में न बुलाए जाने से नाराज ग्राम प्रधान ने एक शख्स को गोलियों से भून डाला. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान और उसके बेटे को अरेस्ट किया है.
यूपी के शाहजहांपुर में एक ग्राम प्रधान ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिससे उसकी मौत हो गई. मामला एक दावत से शुरू हुआ. जानकारी के मुताबिक मृतक के घर बच्चे के नामकरण को लेकर दावत हो रही थी. उसमें ग्राम प्रधान को नहीं बुलाया गया. ये बात ग्राम प्रधान को इस कदर नागवार गुजरी कि वो गुस्से से आगबबूला हो गया और फिर अपने बेटे के साथ मृतक के घर पर आ धमका. इसके बाद उसने घर महिलाओं से छेड़छाड़ की और फिर युवक को गोली मार दी.
आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत से उसके घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रधान और उसके बेटे को अरेस्ट किया है.
दावत में न बुलाए जाने से था नाराज
जानकारी के मुताबिक ये घटना यहीं के तिलहर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है. यहीं के रहने वाले अवनीश राठौर के बेटे का नामकरण हो रहा था और इसी सिलसिले में दावत भी हो रही थी. जिसमें गांव के प्रधान को इनवाइट नहीं किया गया था. बस इसी लेकर आरोपी नाराज था. जिसके बाद वो अपने बेटे के साथ अवनीश राठौर के घर पहुंचा और घर की महिलाओं से छेड़खानी करने लगा. जब मृतक ने उसका विरोध किया तो उसने उसे गोली मार दी. जिसके चलते वो लहूलुहान होकर गिर पड़ा. आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने किया अरेस्ट
SP राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान दावत में न बुलाए जाने से गुस्सा था. इसी के चलते उसने युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. उनका कहना है कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रधान और उसके बेटे को अरेस्ट किया है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.