संभल: 2 बाइकों की जोरदार टक्कर, एक दरोगा की मौत, साथी SI भी घायल

यूपी के संभल में 2 बाइकों की जोरदार टक्कर में बहजोई कोतवाली के SI रहमत अली की मौत हो गई, जबकि उसका साथी SI भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

SI की चली गई जान

यूपी के संभल में 2 बाइकों की टक्कर में एक सब- इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि साथी SI गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. यह हादसा बहजोई कोतवाली क्षेत्र के बेहटा जय सिंह चौराहे के पास तब हुआ, जब बाइक से जा रहे 2 SI को सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी.

SI रहमत अली की मौत

इस टक्कर में बहजोई कोतवाली में तैनात सब-इंस्पेक्टर रहमत अली और एसआई पीपन सिंह घायल हो गए. आनन- फानन में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने SI रहमत अली को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके साथी एसआई पीपन सिंह का इलाज चल रहा है. उनकी को देखते हुए हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है. वहीं टक्कर मारने वाला शख्स भी घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल दरोगा का चल रहा इलाज

ASP अनुकीर्ति शर्मा ने ये बताया

इस दुर्घटना में SI की मौत को पुलिस अफसरों ने बेहद दुखद दुखद बताया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं संभल की ASP अनुकीर्ति शर्मा ने बताया कि एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बेहजोई थाने के SI रहमत अली की जान चली गई है. इस हादसे में एक अन्य एसआई पीपन सिंह और एक ग्रामीण के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.

उन्होंने बताया कि घायल दरोगा का इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है. उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है. मामले में बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वहीं घटना के बाद परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है. फिलहाल वे लोग पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे हैं.