गड्ढों के गंदे पानी से नहाया फिर की नारेबाजी… सड़क निर्माण के लिए अनोखा प्रदर्शन

यूपी के संतकबीरनगर में सड़कों की खराब हालत को लेकर लोगों ने गड्ढों में स्नान करके अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया. लोगों का कहना है कि सालों से खराब सड़कों की तरफ ध्यान दिलाने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं.

सड़क की मांग करते लोग

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में बदहाल हो चुकी सड़कों के फिर से निर्माण की मांग को लेकर लोग अनोखे अंदाज में विरोध जताते नजर आए. इसके लिए वे सड़क के गड्ढों में गंदे पानी से नहाते नजर आए. घटना यहीं के बिधियानी तितौआ मार्ग की है. जहां टूटी- फूटी गड्ढों वाली सड़क की वजह से स्थानीय लोगों को आवाजाही में खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है.

उनका कहना है कि वे अब अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस समस्या को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में सड़क की समस्या की तरफ ध्यान दिलाने के लिए वे अनोखे अंदाज में विरोध जता रहे हैं.

काफी समय से हो रही परेशानी

प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने सड़कों पर जमा पानी में नहाने के बाद बैठकर शंख भी बजाया. उनका कहना है कि इस सड़क की पिछले कई सालों से न तो मरम्मत हुई है और न ही पुनर्निर्माण का काम कराया गया है. लोगों का ये भी कहना है कि इस सड़क के जरिए जिन में हजारों लोगों की आवाजाही होती है. कई बड़े वाहन भी इसी से होकर गुजरते हैं. ऐसे में इसकी कंडीशन का खराब होने का सीधा मतलब है कि हादसों को न्यौता देना.

लोगों ने ये बताया

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों से गुहार लगाई है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. कई बार ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं. लेकिन सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है. उनका कहना है कि अब जनता का सब्र टूटने लगा है. अगर सड़क निर्माण जल्द शुरू नहीं हुआ तो बड़े पैमाने पर विरोध किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगली बार बड़ा जनांदोलन होगा जिसमें गांव के सभी लोग शामिल होंगे.

रिपोर्ट- संकटमोचन मिश्रा