SP ऑफिस में सिपाही की पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा, मासूम को जमीन पर रखकर जान देने की कोशिश की

यूपी के सुल्तानपुर में SP ऑफिस के सामने एक सिपाही की पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. महिला ने अपनी मासूम बच्ची को जमीन पर रखकर फांसी लगाने की कोशिश की.

सिपाही की पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा Image Credit:

यूपी के सुल्तानपुर में सोमवार को एक सिपाही की पत्नी अपनी मासूम बच्ची को लेकर SP ऑफिस पहुंची और हंगामा हाईवोल्टेज करती नजर आई. महिला ने अपनी मासूम बच्ची को जमीन पर रखके अपने दुपट्टे से फांसी लगाने की कोशिश की. ये देखके वहां अफरातफरी मच गई. वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़कर बचा लिया.

जानकारी के मुताबिक यहीं के बल्दीराय थाना क्षेत्र के बल्लीपुर के रहने वाला अभिषेक यादव पुलिस महकमें में सिपाही है. आरोप है कि सिपाही अभिषेक अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला के साथ रह रहा है.

फांसी लगाने की कोशिश करती महिला

SP ऑफिस में किया सुसाइड अटेम्ट

इसी बात को लेकर उसकी पत्नी अपनी बच्ची के साथ मायके में रह रही थी. सोमवार को वह बच्ची को लेकर अचानक SP ऑफिस पहुंच गई और वहीं सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को वहां से हटाकर अधिकारियों के पास ले जाया गया. हालांकि जब महिला बाहर निकली तो उसने फिर से सड़क पर बच्ची को लिटा दिया और पास के नीम के पेड़ से फांसी लगाने का प्रयास करने लगी.

महिला ने लगाए ये आरोप

ये देखकर महिला पुलिसकर्मियों ने उसे समय रहते उसे पकड़ लिया. इसके बाद महिला को महिला थाने की प्रभारी के पास ले जाया गया. बताया जा रहा है कि सिपाही अभिषेक यादव की शादी के बाद से ही पत्नी से उसका विवाद चल रहा है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति दूसरी महिला के साथ रह रहा है और उसे नजरअंदाज कर रहा है. इसी को लेकर वो खौफनाक कदम उठाने की कोशिश कर रही है.

फिलहाल इसके बारे में जब पुलिस अधिकारियों से पूछा गया तो वो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया. वहीं महिला के आरोपों की जांच की जा रही है. ये पूरा घटनाक्रम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना ये होगा कि जांच में क्या बातें सामने आती हैं.