क़िस्मत हो तो IAS ऑन्जनेय सिंह जैसी! UP में एक साल और रहेंगे

IAS अफसर आञ्जनेय कुमार सिंह के डेप्यूटेशन को लेकर जो कयासबाजी हो रही थी, अब उसपर पूर्णविराम लग गया है. केन्द्र सरकार ने यूपी में उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है.

चर्चित IAS आंजनेय कुमार सिंह

यूपी में चर्चित IAS अफसर आञ्जनेय कुमार सिंह के डेप्यूटेशन को लेकर जो अटकलें चल रही थीं, अब उन पर पूरी तरह से विराम लग गया है. सोमवार को केन्द्र सरकार ने यूपी में उनके डेप्यूटेशन पीरिएड को लेकर आदेश जारी कर दिया है. इस प्रावधान के तहत उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. केंद्र सरकार ने नियमों के तहत उन्हें 7वीं बार सेवा विस्तार देते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ा दी है.

एक साल और रहेंगे

IAS आञ्जनेय कुमार सिंह यूपी में पिछले 10 सालों से डेप्यूटेशन के तहत सेवाएं दे रहे हैं. सबसे पहले वो सपा सरकार के कार्यकाल में प्रतिनियुक्ति पर यूपी आए थे. तब से लगातार हर बार उन्हें सेवा विस्तार मिलता आ रहा है. हाल ही में योगी सरकार ने उन्हें सिक्किम के लिए रिलीव कर दिया था. इसके बाद माना ये जा रहा था कि अब उनका यूपी में कार्यकाल खत्म हो जाएगा. लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें एक वर्ष के लिए और यूपी में बने रहने की की अनुमति दे दी है.

आजम खां पर एक्शन के बाद चर्चा में आए

उनका नाम उस समय खासा चर्चा में आया जब उन्होंने सपा के कद्दावर नेता आजम खां के खिलाफ एक के बाद एक कई एक्शन लिए. कहा जाता है कि आजम खान को जेल भेजवाने और उनके साम्राज्य को ध्वस्त करने में इस अफसर की अहम भूमिका थी. इसी के चलते उनकी छवि एक तेज- तर्रार और सख्त अफसर की बनी.

खत्म हुआ अटकलों का दौर

हाल के दिनों में उनके डेप्यूटेशन को लेकर प्रशासनिक गलियारों में काफी चर्चा तब होने लगी, जब जब उन्होंने अपना चार्ज मुरादाबाद के DM को सौंप दिया. इसके बाद ये अटकलें लगने लगीं कि क्या उनका डेप्यूटेशन पीरिएड बढ़ाया जाएगा या फिर वे वापस अपने पुराने कैडर सिक्किम के लिए हमेशा के लिए रवाना हो जाएंगे.