कड़ाके की ठंड में 2025 की विदाई, घने कोहरे में नववर्ष का स्वागत; जानें आज कैसा रहेगा UP का मौसम

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज भी 30 से अधिक जिलों में कोल्ड-डे और 50 से अधिक जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इस समय हालात ऐसे हैं कि सर्द हवाएं और गलन लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही हैं. साल का अंत भीषण ठंड में होगा, वहीं नववर्ष का स्वागत घने कोहरे के साथ होने का अनुमान है.

यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड बदस्तूर जारी है. दिन में थोड़ी बहुत धूप तो निकल रही है, लेकिन सर्द हवाएं कंबल में लिपटने या घरों में दुबकने को मजबूर कर दे रही हैं. इसी प्रकार रात में गलन के मारे में रजाई में भी ठीक से सो पाना मुश्किल हो गया है. नोएडा-गाजियाबाद से लेकर अयोध्या लखनऊ तक और बलिया-बनारस से लेकर गोंड-बहराइच तक शनिवार को कुछ देर के लिए धूप खिली थी. लेकिन शाम ढलने से पहले एक बार फिर पूरा प्रदेश कोहरे के आगोश में आ गया.

हालात को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने आज रविवार को प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ 50 से अधिक जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. खासतौर पर सुबह और शाम के समय डेंस फॉग की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद यानी 30 दिसंबर से कोहरे में तो थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन ठंड का सितम बदस्तूर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक चालू वर्ष की विदाई जहां कड़ाके की ठंड में होगी, वहीं प्रदेश में नववर्ष का स्वागत घने कोहरे में होगा.

इन जिलों में आज कोल्ड-डे

उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में आज रविवार को कोहरे का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन में प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में मौसम साफ रहेगा. वहीं कुछ जिलों में सुबह और शाम को घना कोहरा छा सकता है. कुछ जिलों में कोहरे का स्तर अत्यंत घना भी हो सकता है. ताजा परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बलिया, गाजीपुर, बनारस और प्रयागराज में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में छा सकता है घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और अमरोहा जिले में आज घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के जिलों में भी सुबह और शाम को घना कोहरा छा सकता है. इसी प्रकार कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी घने कोहरे का अलर्ट है.