UP: दिन में तेज धूप, रात में हो रहा ठंड का एहसास; क्या दिवाली से पहले निकल जाएगी रजाई?
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिन गरम और रातें सर्द होने लगी हैं, जिससे गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. वहीं दिवाली के आसपास ठंड बढ़ सकती है. यह बदलता हुआ मौसम बीमारियों का खतरे को भी बढ़ा रहा है. अस्पतालों में वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल चुका है. बारिश के दिन बीत चुके हैं, सर्दियों ने दस्तक दे दी है. ऐसी के साथ प्रदेश में दिन में जहां थोड़ी बहुत गर्मी रहने लगी है, वहीं रातों में सर्दी का एहसास होने लगा है. इसी प्रकार सुबह शाम गुलाबी ठंड पड़ रही है. भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने मौसम की ताजा परिस्थितियों को देखते हुए एक हफ्ते का बुलेटिन जारी किया है. इसमें मौसम विभाग ने दावा किया है कि इस प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं है.
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक उत्तर प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे ही सुबह शाम की ठंड बनी रहेगी. दिन में तेज धूप की वजह से गर्मी होगी तो रातों में बिना चादर ओढ़े नींद नहीं आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल के दक्षिण-पूर्वी जिलों बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर को छोड़ दिया जाए तो बाकी पूरे प्रदेश से मानसून की वापसी हो चुकी है. वहीं बलिया-गाजीपुर आदि जिलों से भी अगले 48 घंटों के अंदर मानसून वापस लौट जाएगा.
बीमार करने वाला मौसम
मौसम की ताजा परिस्थितियां बीमार करने वाली बन गई हैं. दिन में गर्मी की वजह से एक तरफ पंखा चलाना लोगों की मजबूरी है, वहीं पंखे की सीधी हवा के प्रभाव में आने की वजह से वायरस जनित बीमारियों की आशंका प्रबल हो गई है. यही कारण है कि इस समय अस्पतालों में क्रॉनिक डिजीज और वायरल प्रभावित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यह स्थिति दिन में गर्मी और रात की सर्दी की वजह से भी बन रही है. डॉक्टरों के मुताबिक दिन में मौसम गर्म रहने की वजह से लोग हल्के कपड़ों में निकल जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में शाम ढलते सर्दी लगने लग रही है. इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं.
दिवाली तक निकल जाएगी रजाई
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस हफ्ते न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन अधिकतम तापमान कुछ इलाकों में थोड़ा बहुत बढ़ सकता है. वहीं दिवाली के आसपास पास न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान उत्तर पश्चिम दिशा से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. इन परिस्थितियों की वजह से अगले सप्ताह सर्दी बढ़ सकती है. ऐसी स्थिति में रजाई अब निकालनी ही पड़ेगी. इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.