यूपी के 26 जिलों में आज बारिश, नोएडा-गाजियाबाद में भी बरसेंगे बदरा; IMD ने जारी किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को राहत दी है. हालांकि पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में अपेक्षा के अनुरूप बारिश नहीं हुई है. IMD ने 6 जुलाई को यूपी के 26 जिलों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद में भी आज बारिश की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. हालांकि अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश गर्मी और उमस से बेहाल है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंठी हवाओं के साथ बारिश होने की वजह से लोगों को काफी राहत मिली है. नोएडा-गाजियाबाद और मथुरा-मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश ने अब तक निराश ही किया है. यहां मौसम विभाग के अनुमान के बावजूद बारिश नहीं हो रही है. हालांकि, कुछ बूंदा-बांदी हुई है, लेकिन इससे उमस और बढ़ी है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर रविवार को नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के 26 जिलों में बारिश की संभावना जाताई है. इसमें आज पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तेज हवा चलने और बिजली गिरने को लेकर भी मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भी बारिश पड़ने के आसार नहीं है. IMD ने कहा कि इस दौरान बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद कम है, कुछ जगहों पर बारिश की छिंटें पड़ सकते हैं.
इन जिलों में होगी बारिश
रविवार को लखनऊ का तापमान 27 से 35 डिग्री तक रहने का अनुमान है. आईएमडी ने आज के लिए नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, फिरोजाबाद, हापुर, अमरोहा, रामपुर, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, बांदा, नोराबाद,कौशांबी, चित्रकुट, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में लगभग सभी स्थान पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने इन इलाकों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, संभल, बदायूं, बरेली, कासगंज, एटा, शाहजहांपुर, पीलीभीट, खीरी, फारूखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हरदोई, उन्नाव, कानपुर, जालौन, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी और चंदौली में कहीं-कहीं बारिश के छिंटें पड़नी की भविष्यवाणी की है. बारिश के साथ बिजली गिरने को लेकर भी मौसम की चेतावनी जारी की गई है. इन सभी इलाकों में आज येलो अलर्ट है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा यूपी का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा है. दोनों संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है. रात में दिल्ली-NCR और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. ललितपुर और सोनभद्र में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. IMD के शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, 4 जुलाई को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री मुरदाबाद में जबकि, न्यूनतम 25 डिग्री कानपुर और इटावा में दर्ज किया गया.



